ETV Bharat / state

भोपाल में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित क्षेत्रों में बढ़ाई जांच की रफ्तार - Highly sensitive area in Bhopal

भोपाल में अति संवेदनशील एरिया में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से यहां स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने सैंपलिंग का काम शुरु कर दिया है.

Bhopal
Bhopal
author img

By

Published : May 11, 2020, 7:50 AM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब पुराने शहर में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है, ताकि मरीजों को चिन्हित किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग के कार्य में जुट गई हैं.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने मंगलवारा क्षेत्र में की जा रही सैंपलिंग और जांच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एहतियातन कदम उठाने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति की गहन स्वास्थ्य संबंधी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, चिन्हित अति संवेदनशील क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंध किया जाए .

कलेक्टर ने मंगलवारा क्षेत्र में सैम्पलिंग कर रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया और कोरोना को हराने के लिये प्रत्येक योद्धा की अहमियत को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने सभी को इसी जज्बे से काम करने के लिये कहा है. 'हम यह लड़ाई जल्दी ही जीत लेंगे, बस थोड़ा सा संयम रखने और लॉकडाउन का पालन करने की जरूरत है.'

गौरतलब है कि, भोपाल के मंगलवारा, बुधवारा, छावनी और जहांगीराबाद रहवासी क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना गया है. यहां लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में व्यापक सैंपलिंग और स्क्रीनिग का अभियान चलाया जा सके. कलेक्टर ने सैंपलिंग में लगी हुई टीमों को कहा है कि, सुरक्षा के साथ सभी सैंपल लें, उन्होंने सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस प्रशासन को दिए हैं .

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब पुराने शहर में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है, ताकि मरीजों को चिन्हित किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग के कार्य में जुट गई हैं.

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने मंगलवारा क्षेत्र में की जा रही सैंपलिंग और जांच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एहतियातन कदम उठाने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति की गहन स्वास्थ्य संबंधी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, चिन्हित अति संवेदनशील क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंध किया जाए .

कलेक्टर ने मंगलवारा क्षेत्र में सैम्पलिंग कर रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाया और कोरोना को हराने के लिये प्रत्येक योद्धा की अहमियत को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने सभी को इसी जज्बे से काम करने के लिये कहा है. 'हम यह लड़ाई जल्दी ही जीत लेंगे, बस थोड़ा सा संयम रखने और लॉकडाउन का पालन करने की जरूरत है.'

गौरतलब है कि, भोपाल के मंगलवारा, बुधवारा, छावनी और जहांगीराबाद रहवासी क्षेत्रों को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना गया है. यहां लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में व्यापक सैंपलिंग और स्क्रीनिग का अभियान चलाया जा सके. कलेक्टर ने सैंपलिंग में लगी हुई टीमों को कहा है कि, सुरक्षा के साथ सभी सैंपल लें, उन्होंने सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस प्रशासन को दिए हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.