भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जबकि अभी एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है. राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के एक और प्रत्याशी का नाम आना बाकी है. कांग्रेस ने 28 सीटों में से अभी तक 27 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस की तीसरी सूची में मेहगांव से हेमंत कटारे का नाम चौंकाने वाला बताया जा रहा है. इस सीट से राकेश सिंह चतुर्वेदी भी दावेदारी कर रहे थे. लेकिन दिग्विजय सिंह और अजय सिंह सरीखे नेताओं के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पाया है. मेहगांव में राकेश सिंह चतुर्वेदी दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.
-
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी:
— MP Congress (@INCMP) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ..!
“जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस” pic.twitter.com/OIbo4noeQu
">कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी:
— MP Congress (@INCMP) October 6, 2020
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ..!
“जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस” pic.twitter.com/OIbo4noeQuकांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी:
— MP Congress (@INCMP) October 6, 2020
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ..!
“जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस” pic.twitter.com/OIbo4noeQu
उपनेता प्रतिपक्ष होते हुए 2013 में उन्होंने कांग्रेस के द्वारा विधानसभा में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ भरे सदन में बगावत कर दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि 2018 चुनाव के पहले कांग्रेस में वापस आ गए थे और मेहगांव सीट के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन दिग्विजय सिंह के विरोध के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल सका.
सूची में मुरैना से राकेश माबई, मेहगांव से हेमंत कटारे, बड़ामलहरा से राम सिया भारती और धार के बदनावर से अभिषेक सिंह की जगह कमल पटेल को टिकट दिया गया है. फिलहाल राजगढ़ के ब्यावरा से प्रत्याशी का चयन नहीं हो सका है, यहां से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से मौत के बाद ये सीट खाली हो गई थी, जिस पर कांग्रेस ने अब तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस तरह 28 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम आना बाकी है.