भोपाल। प्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के खिलाफ. गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल मैदान में उतरी हैं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं. विधायक सुनीता पटेल इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर चुकी हैं और 21 सितंबर को विधानसभा में भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठेंगी.
विधायक पिछले लंबे समय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और उन पर अवैध कारोबार के चलते भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं. यही नहीं कुछ समय पहले हुए एक एनकाउंटर को लेकर भी विधायक ने आरोप लगाया है कि फर्जी तरीके से एनकाउंटर कर निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी और इस मामले को लेकर वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर चुकी हैं और सोमवार को विधानसभा में भी धरना देंगी.
अब देखना ये होगा कि सरकार, कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल द्वारा एडिशनल एसपी राजेश तिवारी पर लगाए गए आरोप पर क्या कार्रवाई करती है. क्या विधायक की मांग पर तिवारी के खिलाफ कोई जांच कमेटी बैठाई जाएगी या नहीं.