cm shivraj ने कहा: एमपी का corona रिकवरी रेट 95% पहुंचा, लेकिन संकट अभी भी कम नहीं - एमपी का कोरोना रिकवरी रेट
सीएम शिवराज ने कोरोना की स्थिति को लेकर आगे कहा कि वह डिंडौरी जिले की जनता को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि वहां एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है. उन्होंने कहा, "एमपी में 23 जिले ऐसे हैं जहां कल कोरोना संक्रमण के 10 से कम केस सामने आए हैं, लेकिन मुरैना में कल 48 और आज 75 पॉजिटिव केस सामने हैं, यह चिंता की बात है. मैं मुरैना के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि हमको स्थिति को संभालने के लिए गंभीरता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा, अन्यथा संकट बढ़ सकता है."
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की स्थिति पर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh) ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना नियंत्रण में हैं. उन्होने कहा कि एमपी का कोरोना रिकवरी रेट 95% पहुंच गया है जबकि पॉजिटिविटी की दर घटकर 2.1% रह गई है, जो खुशी की बात है.
- सीएम ने कहा अभी संकट नहीं टला
सीएम शिवराज ने कोरोना की स्थिति को लेकर आगे कहा कि वह डिंडौरी जिले की जनता को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि वहां एक भी पॉजिटिव प्रकरण नहीं आया है. उन्होंने कहा, "एमपी में 23 जिले ऐसे हैं जहां कल कोरोना संक्रमण के 10 से कम केस सामने आए हैं, लेकिन मुरैना में कल 48 और आज 75 पॉजिटिव केस सामने हैं, यह चिंता की बात है. मैं मुरैना के भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि हमको स्थिति को संभालने के लिए गंभीरता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा, अन्यथा संकट बढ़ सकता है."
- आज के केस
शिवराज ने कहा कि केवल 5 जिले इंदौर, भोपाल, रतलाम, सागर और अनुपपुर में पिछले 7 दिनों का पॉजिटिविटी दर 5% के आसपास है, इन्हें भी अभी चिंता करने की जरुरत है. हालांकि सावधान अभी पूरे प्रदेश को रहना है, क्योंकि हमने कोरोना के संक्रमण को रोकना भी है और सामान्य जन जीवन को बहाल भी करना है. गौरतलब है कि एमपी में कोरोना संक्रमण के मामले शनिवार तक 777349 है जबकि शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1640 नए केस सामने आए हैं.