बड़वानी: बड़वानी में आशाग्राम रोड़ पर आपसी विवाद में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी का शव कब्जे में ले लिया है. वहीं, पति के शव का रेस्क्यू किया जा रहा है. इस घटना के बाद 4 साल का मासूम अनाथ हो गया है.
पति पत्नी में आए दिन होता था विवाद
आशाग्राम के निवासी काशीराम ने बताया कि, ''दोनों पति पत्नी सारिका और लक्ष्मण कई सालों से आशाग्राम परिसर में ही रह रहे थे. दोनों कुष्ठ रोगी थे. रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद होता रहता था. उसी के कारण पत्नी ने घर के सामने आत्महत्या कर ली. पत्नी को आत्महत्या करते देख पति ने भी अपनी जान दे दी.
दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने पत्नी सारिका का शव कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजन के अनुसार, दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी और उनका एक 4 साल का बेटा है.
- शादी में जाने के लिए कर रही थी खरीदारी, फिर महिला ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने क्यों दे दी जान?
- ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप
दोनों पति-पत्नी कुष्ट रोगी थे
शहर कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजू ओसवाल ने बताया कि, ''सूचना मिली थी कि एक दम्पति ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बरामद कर लिया. वहीं, युवक का रेस्क्यू किया जा रही है.'' उन्होंने बताया कि दोनों कुष्ट रोगी थे. दोनों शराब पीकर लड़ाई झगड़ा भी करते रहते थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.''