ETV Bharat / state

बड़वानी में कुष्ठ रोगी पति-पत्नी ने की आत्महत्या, वारदात से पहले जमकर हुआ था विवाद - HUSBAND AND WIFE KILLED HIMSELF

बड़वानी में आपसी विवाद के चलते पति और पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है.

HUSBAND AND WIFE KILLED HIMSELF
बड़वानी में पति पत्नी ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 6:39 AM IST

बड़वानी: बड़वानी में आशाग्राम रोड़ पर आपसी विवाद में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी का शव कब्जे में ले लिया है. वहीं, पति के शव का रेस्क्यू किया जा रहा है. इस घटना के बाद 4 साल का मासूम अनाथ हो गया है.

पति पत्नी में आए दिन होता था विवाद
आशाग्राम के निवासी काशीराम ने बताया कि, ''दोनों पति पत्नी सारिका और लक्ष्मण कई सालों से आशाग्राम परिसर में ही रह रहे थे. दोनों कुष्ठ रोगी थे. रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद होता रहता था. उसी के कारण पत्नी ने घर के सामने आत्महत्या कर ली. पत्नी को आत्महत्या करते देख पति ने भी अपनी जान दे दी.

दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने पत्नी सारिका का शव कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजन के अनुसार, दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी और उनका एक 4 साल का बेटा है.

दोनों पति-पत्नी कुष्ट रोगी थे
शहर कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजू ओसवाल ने बताया कि, ''सूचना मिली थी कि एक दम्पति ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बरामद कर लिया. वहीं, युवक का रेस्क्यू किया जा रही है.'' उन्होंने बताया कि दोनों कुष्ट रोगी थे. दोनों शराब पीकर लड़ाई झगड़ा भी करते रहते थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.''

बड़वानी: बड़वानी में आशाग्राम रोड़ पर आपसी विवाद में पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी का शव कब्जे में ले लिया है. वहीं, पति के शव का रेस्क्यू किया जा रहा है. इस घटना के बाद 4 साल का मासूम अनाथ हो गया है.

पति पत्नी में आए दिन होता था विवाद
आशाग्राम के निवासी काशीराम ने बताया कि, ''दोनों पति पत्नी सारिका और लक्ष्मण कई सालों से आशाग्राम परिसर में ही रह रहे थे. दोनों कुष्ठ रोगी थे. रविवार को दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. इससे पहले भी दोनों के बीच आपसी विवाद होता रहता था. उसी के कारण पत्नी ने घर के सामने आत्महत्या कर ली. पत्नी को आत्महत्या करते देख पति ने भी अपनी जान दे दी.

दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों के भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने पत्नी सारिका का शव कब्जे में ले लिया है. मृतक के परिजन के अनुसार, दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी और उनका एक 4 साल का बेटा है.

दोनों पति-पत्नी कुष्ट रोगी थे
शहर कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजू ओसवाल ने बताया कि, ''सूचना मिली थी कि एक दम्पति ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बरामद कर लिया. वहीं, युवक का रेस्क्यू किया जा रही है.'' उन्होंने बताया कि दोनों कुष्ट रोगी थे. दोनों शराब पीकर लड़ाई झगड़ा भी करते रहते थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.