'जय बापू जय भीम जय संविधान' की सभा में शामिल होने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कमलनाथ, सचिन पायलट, कुमारी शैलजा, दिग्विजय सिंह महू पहुंच गए हैं. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल के मुख्यमंत्री, कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं.
'RSS-BJP संविधान के खिलाफ, संविधान में अंबेडकर की आवाज', पीएम मोदी पर गरजे राहुल - RAHUL PRIYANKA GANDHI RALLY MHOW
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2025, 9:21 AM IST
|Updated : Jan 27, 2025, 1:50 PM IST
प्रियंका गांधी पहली बार आ रही हैं मध्य प्रदेश के महू में. जहां वो संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन कर अभियान छेड़ेंगी. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू के वेटरनरी कॉलेज में दोपहर लगभग 1 बजे से 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' रैली का आयोजन होगा. जिसमें प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित मध्य प्रदेश और देश के कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. सभा में करीब 2 लाख लोगों के आने का अनुमान है.
LIVE FEED
महू पहुंचे राहुल और खड़गे
रेवंत रेड्डी बोले- हम संविधान को बचाने की कोशिश करेंगे
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में शामिल होने आए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जितना वे संविधान को नष्ट करने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम संविधान को बचाने की कोशिश करेंगे. हम संविधान को बचाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है. संविधान बदलने का उनका छिपा हुआ एजेंडा हासिल नहीं हुआ क्योंकि जनता ने उन्हें 400 की जगह 240 सीटें दीं और इसलिए 2025 महत्वपूर्ण है."
-
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On 'Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhan' rally, Telangana CM Revanth Reddy says, "Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah are trying to destroy the Constitution, the more they try to destroy the Constitution, the more we will try to save the… pic.twitter.com/74YyX9zRFJ
— ANI (@ANI) January 27, 2025
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आज मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और हम सभी डॉ. बीआर अंबेडकर की जन्मभूमि से लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों के खिलाफ खड़े हों."
कांग्रेस नेता पहुंचे महू
कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश, हिमाचल सीएम सहित सुखविंदर सिंह सुक्खू महू पहुंच गए हैं. कुछ देर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू पहुंच जाएंगे.
जीतू पटवारी बोले-संविधान बचाने हमेशा रहेंगे आगे
महू में आज होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जब संविधान बचाने की बात होगी तो कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इसके लिए हमेशा तैयार रहेगा. आज भाजपा फिर आरक्षण पर सवाल उठा रही है, संविधान संशोधन की बात कर रही है और अमित शाह जी ने साजिश के तहत अंबेडकर जी का अपमान किया. वे 400 पार नहीं कर पाए, इसलिए वे इस पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं."
राहुल इंदौर के लिए रवाना
राहुल गांधी थोड़ी देर में पहुंचेंगे महू, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर टेकेंगे मत्था और करेंगे जनसभा. राहुल गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और जयराम रमेश भी आ रहे हैं.
प्रियंका गांधी का इंदौर आना कैंसिल
मध्य प्रदेश के महू में आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने का प्रोग्राम था. मगर आखिरी वक्त में प्रियंका गांधी के प्लान में परिवर्तन हुआ है. मंच पर राहुल गांधी के साथ 200 लोग होंगे. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ होंगे.
जगह-जगह लगे राहुल-प्रियंका के होर्डिंग
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे 10:45 मिनट पर दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. लगभग 12: 45 पर उनका इंदौर में आगमन होगा. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से महू रवाना होंगे. कांग्रेस दिग्गजों के स्वागत के लिए इंदौर से महू के बीच पूरा रोड बैनर और पोस्ट से पटा हुआ है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जगह-जगह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के होर्डिंग और पोस्टर्स लगाए हुए हैं.
कमलनाथ-दिग्विजय सिंह रैली में होंगे शामिल
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित मध्य प्रदेश के तमाम नेता शामिल होंगे.
जयराम रमेश और सुखविंदर सिंह सुक्खू इंदौर रवाना
यात्रा में शामिल होने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्राइवेट प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर यहां से हेलीकॉप्टर से महू पहुंचेंगे.
-
डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्मभूमि महू, मध्यप्रदेश की पवित्र धरा पर हमारे प्रेरणास्त्रोत, संघर्ष और समता के प्रतीक श्री @kharge जी एवं श्री @RahulGandhi जी का स्वागत एवं अभिनन्दन!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 27, 2025
यह क्षण हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का है, जब हम उन मूल्यों को पुनः जीवित कर रहे हैं, जिनके लिए बाबा… pic.twitter.com/F4dZZyXndN
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महू में कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.
प्रियंका गांधी पहली बार आ रही हैं मध्य प्रदेश के महू में. जहां वो संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन कर अभियान छेड़ेंगी. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू के वेटरनरी कॉलेज में दोपहर लगभग 1 बजे से 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' रैली का आयोजन होगा. जिसमें प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित मध्य प्रदेश और देश के कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. सभा में करीब 2 लाख लोगों के आने का अनुमान है.
LIVE FEED
महू पहुंचे राहुल और खड़गे
'जय बापू जय भीम जय संविधान' की सभा में शामिल होने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कमलनाथ, सचिन पायलट, कुमारी शैलजा, दिग्विजय सिंह महू पहुंच गए हैं. इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल के मुख्यमंत्री, कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी मंत्री और विधायक भी मौजूद हैं.
रेवंत रेड्डी बोले- हम संविधान को बचाने की कोशिश करेंगे
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में शामिल होने आए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, जितना वे संविधान को नष्ट करने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम संविधान को बचाने की कोशिश करेंगे. हम संविधान को बचाएंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है. संविधान बदलने का उनका छिपा हुआ एजेंडा हासिल नहीं हुआ क्योंकि जनता ने उन्हें 400 की जगह 240 सीटें दीं और इसलिए 2025 महत्वपूर्ण है."
-
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On 'Jai Bapu, Jai Bhim, Jai Samvidhan' rally, Telangana CM Revanth Reddy says, "Prime Minister Modi and Home Minister Amit Shah are trying to destroy the Constitution, the more they try to destroy the Constitution, the more we will try to save the… pic.twitter.com/74YyX9zRFJ
— ANI (@ANI) January 27, 2025
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "आज मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और हम सभी डॉ. बीआर अंबेडकर की जन्मभूमि से लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों के खिलाफ खड़े हों."
कांग्रेस नेता पहुंचे महू
कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश, हिमाचल सीएम सहित सुखविंदर सिंह सुक्खू महू पहुंच गए हैं. कुछ देर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू पहुंच जाएंगे.
जीतू पटवारी बोले-संविधान बचाने हमेशा रहेंगे आगे
महू में आज होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "जब संविधान बचाने की बात होगी तो कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इसके लिए हमेशा तैयार रहेगा. आज भाजपा फिर आरक्षण पर सवाल उठा रही है, संविधान संशोधन की बात कर रही है और अमित शाह जी ने साजिश के तहत अंबेडकर जी का अपमान किया. वे 400 पार नहीं कर पाए, इसलिए वे इस पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं."
राहुल इंदौर के लिए रवाना
राहुल गांधी थोड़ी देर में पहुंचेंगे महू, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर टेकेंगे मत्था और करेंगे जनसभा. राहुल गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और जयराम रमेश भी आ रहे हैं.
प्रियंका गांधी का इंदौर आना कैंसिल
मध्य प्रदेश के महू में आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के आने का प्रोग्राम था. मगर आखिरी वक्त में प्रियंका गांधी के प्लान में परिवर्तन हुआ है. मंच पर राहुल गांधी के साथ 200 लोग होंगे. कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ होंगे.
जगह-जगह लगे राहुल-प्रियंका के होर्डिंग
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे 10:45 मिनट पर दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे. लगभग 12: 45 पर उनका इंदौर में आगमन होगा. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से महू रवाना होंगे. कांग्रेस दिग्गजों के स्वागत के लिए इंदौर से महू के बीच पूरा रोड बैनर और पोस्ट से पटा हुआ है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जगह-जगह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के होर्डिंग और पोस्टर्स लगाए हुए हैं.
कमलनाथ-दिग्विजय सिंह रैली में होंगे शामिल
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित मध्य प्रदेश के तमाम नेता शामिल होंगे.
जयराम रमेश और सुखविंदर सिंह सुक्खू इंदौर रवाना
यात्रा में शामिल होने कांग्रेस नेता जयराम रमेश और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्राइवेट प्लेन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर यहां से हेलीकॉप्टर से महू पहुंचेंगे.
-
डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्मभूमि महू, मध्यप्रदेश की पवित्र धरा पर हमारे प्रेरणास्त्रोत, संघर्ष और समता के प्रतीक श्री @kharge जी एवं श्री @RahulGandhi जी का स्वागत एवं अभिनन्दन!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) January 27, 2025
यह क्षण हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का है, जब हम उन मूल्यों को पुनः जीवित कर रहे हैं, जिनके लिए बाबा… pic.twitter.com/F4dZZyXndN
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महू में कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.