ETV Bharat / state

खंडवा में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हलवा-पूरी खाने से 30 बच्चों की तबियत बिगड़ी - 30 CHILDREN GOT FOOD POISONING

खंडवा जिले के कसरावद गांव के एक स्कूल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हलवा-पूरी खाने से 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए.

30 CHILDREN GOT FOOD POISONING
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 7:01 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 7:12 AM IST

खंडवा: एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में खीर-पूरी और हलवा खाने से लगभग 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. बच्चों को तत्काल हरसूद तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अचानक इतने बच्चों के अस्पताल पहुंचने से जिले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जिला प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है. फिलहाल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

हलवा-पूरी खाने से 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार (Etv Bharat)

हरसूद विधानसभा के गांव कसरावद की एक स्कूल की घटना

घटना हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसरावद की है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. बच्चों के लिए विशेष भोजन खीर-पूरी और हलवा बनाया गया था. झंडावंदन के बाद बच्चों को भोजन परोसा गया. बच्चों ने पकवान को खाना शुरब ही किया था कि कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों की तबियत खराब होने लगी. उन्हें पेट दर्द और उल्टी होने लगी.

30 CHILDREN GOT FOOD POISONING
30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार (Etv Bharat)

इस तरह से एक साथ 30 बच्चों की हालत खराब हो गई. सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में भर्ती करवाया गया. बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचने से हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए, और बच्चों को नीचे गैलरी में लिटाकर इलाज किया गया. इनमें 5 बच्चे आंगनवाड़ी के बताए जा रहे है.

प्रारंभिक इलाज के बाद लगभग 20 बच्चों को किया गया डिस्चार्ज

एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई है. हरसूद स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आशीष मिश्रा के मुताबिक फिलहाल सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लगभग 20 बच्चों को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

खंडवा: एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में खीर-पूरी और हलवा खाने से लगभग 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. बच्चों को तत्काल हरसूद तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अचानक इतने बच्चों के अस्पताल पहुंचने से जिले में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. जिला प्रशासन अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है. फिलहाल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

हलवा-पूरी खाने से 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार (Etv Bharat)

हरसूद विधानसभा के गांव कसरावद की एक स्कूल की घटना

घटना हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसरावद की है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. बच्चों के लिए विशेष भोजन खीर-पूरी और हलवा बनाया गया था. झंडावंदन के बाद बच्चों को भोजन परोसा गया. बच्चों ने पकवान को खाना शुरब ही किया था कि कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों की तबियत खराब होने लगी. उन्हें पेट दर्द और उल्टी होने लगी.

30 CHILDREN GOT FOOD POISONING
30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार (Etv Bharat)

इस तरह से एक साथ 30 बच्चों की हालत खराब हो गई. सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में भर्ती करवाया गया. बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल पहुंचने से हॉस्पिटल में बेड कम पड़ गए, और बच्चों को नीचे गैलरी में लिटाकर इलाज किया गया. इनमें 5 बच्चे आंगनवाड़ी के बताए जा रहे है.

प्रारंभिक इलाज के बाद लगभग 20 बच्चों को किया गया डिस्चार्ज

एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई है. हरसूद स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर आशीष मिश्रा के मुताबिक फिलहाल सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक लगभग 20 बच्चों को प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 27, 2025, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.