ETV Bharat / state

CM शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा बैठक, होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन को लेकर दिए ये निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम शिवराज ने संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन को लेकर दिशा निर्देश दिए.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:36 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना लक्षण वाले ऐसे मरीज जिनके घर में उनके लिए व्यवस्था है और जो घर पर ही रहना चाहते हैं, उनके होम आइसोलेशन के दौरान इलाज और देखभाल की मॉनिटरिंग की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब कस्बों और गांवों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके देखते हुए जिलों की तरह सब डिविजन स्तर पर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए जाएं.

CM's review meeting
सीएम ने की समीक्षा बैठक

कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन किए जाने के संबंध में जिलों को गाइडलाइन दोबारा जारी करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में शामिल एसीएस हेल्थ ने बताया कि जो मरीज कोविड पॉजिटिव हैं, उनका परिस्थिति अनुसार 'होम आइसोलेशन' किया जा सकता है और जो संदिग्ध हैं, उनका 'होम आइसोलेशन' और 'संस्थागत क्वॉरेंटाइन' किया जा सकता है. जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और मुरैना में ज्यादा कोरोना प्रकरण पाए गए हैं. इन जिलों को लेकर मुख्यमंत्री ने इन सभी जिलों में विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए.

बता दें कि प्रदेश में बिना लक्षण वाले 1 हजार 185 कोरोना मरीजों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है. इनमें से इंदौर में 492, जबलपुर में 326, ग्वालियर में 113, भोपाल में 47 और शिवपुरी में 42 मरीजों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना लक्षण वाले ऐसे मरीज जिनके घर में उनके लिए व्यवस्था है और जो घर पर ही रहना चाहते हैं, उनके होम आइसोलेशन के दौरान इलाज और देखभाल की मॉनिटरिंग की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अब कस्बों और गांवों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके देखते हुए जिलों की तरह सब डिविजन स्तर पर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए जाएं.

CM's review meeting
सीएम ने की समीक्षा बैठक

कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन किए जाने के संबंध में जिलों को गाइडलाइन दोबारा जारी करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में शामिल एसीएस हेल्थ ने बताया कि जो मरीज कोविड पॉजिटिव हैं, उनका परिस्थिति अनुसार 'होम आइसोलेशन' किया जा सकता है और जो संदिग्ध हैं, उनका 'होम आइसोलेशन' और 'संस्थागत क्वॉरेंटाइन' किया जा सकता है. जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और मुरैना में ज्यादा कोरोना प्रकरण पाए गए हैं. इन जिलों को लेकर मुख्यमंत्री ने इन सभी जिलों में विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए.

बता दें कि प्रदेश में बिना लक्षण वाले 1 हजार 185 कोरोना मरीजों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है. इनमें से इंदौर में 492, जबलपुर में 326, ग्वालियर में 113, भोपाल में 47 और शिवपुरी में 42 मरीजों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.