ETV Bharat / state

महिला दिवस: दीदी कैफे पहुंचे CM शिवराज, लिया स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद - सीएम शिवराज सिंह चौहान

महिला दिवस के अवसर पर दीदी कैफे सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खाना भी खाया, जिसमें दाल, चावल, कढ़ी, रोटी और अचार शामिल रही.

CM Shivraj arrived at Didi Cafe
दीदी कैफे पहुंचे सीएम शिवराज
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:35 PM IST

भोपाल। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जिला पंचायत कार्यालय में बने दीदी कैफे में पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. इस दौरान सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे.

भोजन में दाल, चावल, कढ़ी, रोटी और अचार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिला दिवस के मौके पर राजधानी में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ आज जिला पंचायत कार्यालय स्थित दीदी कैफे पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. खाने में सीएम शिवराज ने रेगुलर थाली का ऑर्डर दिया, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, कढ़ी, पापड़, अचार, सलाद और गुलाबजामुन था. इस दौरान सीएम शिवराज ने दीदी कैफे चला रही महिलाओं की जमकर सराहना भी की.

सीएम शिवराज नेताजी बोस विषयक चित्रांकन वर्कशॉप का किया उद्घाटन

स्व-सहायता समूह की तीन सदस्यों को मिला दीदीज कैफे में काम
राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के आस्था स्व-सहायता समूह में कुल 12 सदस्य है. इसी समूह की तीन सदस्यों को भोपाल जिला पंचायत कार्यालय में दीदी कैफे का काम दिया गया है, जिनमें एक महिला सामान सर्व करने और एक महिला ऑर्डर लेने का काम करती है, तो वहीं तीसरी महिला पापड़ और अचार का काम करती है. अब तक इस समूह को 10 से 12 ऑर्डर मिले है. हर ऑर्डर पर 1200 से 1500 रुपए की बचत होती है. वहीं कैफे में चाय-नाश्ता से ही हर दिन लगभग 450 से 500 रुपए की बचत होती है.

भोपाल। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जिला पंचायत कार्यालय में बने दीदी कैफे में पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. इस दौरान सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहे.

भोजन में दाल, चावल, कढ़ी, रोटी और अचार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिला दिवस के मौके पर राजधानी में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी कड़ी में सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ आज जिला पंचायत कार्यालय स्थित दीदी कैफे पहुंचे. यहां उन्होंने खाना खाया. खाने में सीएम शिवराज ने रेगुलर थाली का ऑर्डर दिया, जिसमें दाल, चावल, सब्जी, रोटी, कढ़ी, पापड़, अचार, सलाद और गुलाबजामुन था. इस दौरान सीएम शिवराज ने दीदी कैफे चला रही महिलाओं की जमकर सराहना भी की.

सीएम शिवराज नेताजी बोस विषयक चित्रांकन वर्कशॉप का किया उद्घाटन

स्व-सहायता समूह की तीन सदस्यों को मिला दीदीज कैफे में काम
राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के आस्था स्व-सहायता समूह में कुल 12 सदस्य है. इसी समूह की तीन सदस्यों को भोपाल जिला पंचायत कार्यालय में दीदी कैफे का काम दिया गया है, जिनमें एक महिला सामान सर्व करने और एक महिला ऑर्डर लेने का काम करती है, तो वहीं तीसरी महिला पापड़ और अचार का काम करती है. अब तक इस समूह को 10 से 12 ऑर्डर मिले है. हर ऑर्डर पर 1200 से 1500 रुपए की बचत होती है. वहीं कैफे में चाय-नाश्ता से ही हर दिन लगभग 450 से 500 रुपए की बचत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.