ETV Bharat / state

CM Shivraj Angry : राष्ट्रपति के बारे में Congress नेता अधीर रंजन के आपत्तिजनक बयान पर CM शिवराज नाराज, सोनिया गांधी से पूछे सवाल

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan) द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम शिवराज ने इस मामले में कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा है कि क्या वो इस बयान से सहमत हैं. (CM Shivraj on Congress leader Adhir Ranjan) (Adhir Ranjan statement about President) (CM Shivraj asked questions to Sonia Gandhi)

CM Shivraj on Congress leader Adhir Ranjan
अधीर रंजन के बयान पर CM शिवराज नाराज
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 2:32 PM IST

भोपाल। नए राष्ट्रपति के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अधीर रंजन ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है. यह उनकी और उनकी पार्टी की निकृष्टतम मानसिकता का प्रकटीकरण है. उनका यह बयान आदिवासी विरोधी है, महिला विरोधी है. राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश का होता है.

सीएम शिवराज ने उठाए कांग्रेस पर सवाल : सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं "आपके नेता ऐसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, तो क्या आप भी उनके विचारों से सहमत हैं ? देश यह जानना चाहता है." बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने पर चारों तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भी अधीर रंजन माफी मांगने की जगह सत्ता पक्ष को ही इस मामले में घेर रहे हैं. ज्ञात हो कि चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया था.

  • राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है। राष्ट्रपति किसी दल के नहीं होते, राष्ट्रपति पूरे देश के होते हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिस निकृष्ट मानसिकता व घटियापन का परिचय दिया है वह अक्षम्य है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का अपमान किया है। pic.twitter.com/7V9bkjfjup

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी निंदा की : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के लिए भारतीय इतिहास में ऐसा निंदात्मक कृत्य किसी ने नहीं किया है. सोनिया जी सहित कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिये. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया जाना भारत के हर मूल्य और संस्कार के विरुद्ध है. यह जानते हुए कि यह संबोधन सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है, तब भी कांग्रेस के एक पुरुष नेता ने यह घृणित कार्य किया है. उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी, गरीब और महिला विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रौपदी मुर्मू को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया तभी से कांग्रेस उनका उपहास कर रही है और इस क्रम में उसने उन्हें कभी कठपुतली तो कभी अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा.

MP: शिवराज सिंह का बड़ा हमला- "कमलनाथ भी आतंकवादी जैसे हो गए, कांग्रेस का आतंकवाद से सीधा रिश्ता"

आपत्तिजनक बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई : वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है. मैंने गलती से 'राष्ट्रपत्नी' कहा था, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं. सत्ताधारी दल एक जानबूझकर साजिश में एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. इस मामले पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन ने पहले ही गलती ही मान ली थी.

भोपाल। नए राष्ट्रपति के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अधीर रंजन ने अपने बयान से देश के सर्वोच्च पद का अपमान किया है. यह उनकी और उनकी पार्टी की निकृष्टतम मानसिकता का प्रकटीकरण है. उनका यह बयान आदिवासी विरोधी है, महिला विरोधी है. राष्ट्रपति किसी भी पार्टी का नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश का होता है.

सीएम शिवराज ने उठाए कांग्रेस पर सवाल : सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं "आपके नेता ऐसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, तो क्या आप भी उनके विचारों से सहमत हैं ? देश यह जानना चाहता है." बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने पर चारों तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भी अधीर रंजन माफी मांगने की जगह सत्ता पक्ष को ही इस मामले में घेर रहे हैं. ज्ञात हो कि चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया था.

  • राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है। राष्ट्रपति किसी दल के नहीं होते, राष्ट्रपति पूरे देश के होते हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिस निकृष्ट मानसिकता व घटियापन का परिचय दिया है वह अक्षम्य है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का अपमान किया है। pic.twitter.com/7V9bkjfjup

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी निंदा की : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के लिए भारतीय इतिहास में ऐसा निंदात्मक कृत्य किसी ने नहीं किया है. सोनिया जी सहित कांग्रेस को सदन में देश से माफी मांगनी चाहिये. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया जाना भारत के हर मूल्य और संस्कार के विरुद्ध है. यह जानते हुए कि यह संबोधन सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है, तब भी कांग्रेस के एक पुरुष नेता ने यह घृणित कार्य किया है. उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी, गरीब और महिला विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रौपदी मुर्मू को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया तभी से कांग्रेस उनका उपहास कर रही है और इस क्रम में उसने उन्हें कभी कठपुतली तो कभी अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा.

MP: शिवराज सिंह का बड़ा हमला- "कमलनाथ भी आतंकवादी जैसे हो गए, कांग्रेस का आतंकवाद से सीधा रिश्ता"

आपत्तिजनक बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई : वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है. मैंने गलती से 'राष्ट्रपत्नी' कहा था, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं. सत्ताधारी दल एक जानबूझकर साजिश में एक तिल से पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. इस मामले पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन ने पहले ही गलती ही मान ली थी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 2:32 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.