भोपाल। हनी ट्रैप मामले में दो प्रमुख आरोपियों को सीआईडी ने भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिन का रिमांड पर भेज दिया है. दोनों को श्याम सुंदर झांक की अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन उनके अनुपस्थित होने पर उन्हें पुष्पक पाठक की कोर्ट में पेश किया गया.
सीआईडी ने मानव तस्करी के आरोपों की जांच के लिए कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी थी. एक आरोपी के पिता ने अयोध्या नगर थाने में गिरोह की सरगना के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है. अयोध्या नगर थाने ने यह केस सीआईडी को सौंप दिया, जिसके चलते कुछ दिन पहले इंदौर पुलिस ने एक आरोपी के बैंक खाते खंगाले, जहां से भारी रकम बरामद हुई.
बचाव पक्ष के वकील की आपत्ति को कोर्ट ने खारिज करते हुए सीआईडी को पांच दिन की रिमांड सौंप दी है. अब दोनों पांच दिन के रिमांड पर सीआईडी की हिरासत में रहेंगी. इस दौरान सीआईडी के अधिकारी संबंधित आरोपों की जांच के लिए पूछताछ करेगी.