भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी भोपाल में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को भदभदा विश्राम घाट में 111 मृतक शवों अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें से 92 कोरोना शव और 19 सामान्य शव थी. कोरोना काल में हर स्तर पर आदमी परेशान है. ऐसे में कई समाजसेवी अलग-अलग तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं. राजेश वाधवानी ने 20 हजार पानी की बोतल और अस्थियां रखने पांच अलमारी की भी व्यवस्था की है.
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार, डॉक्टरों की टीम उत्साहित
92 कोरोना शवों का अंतिम संस्कार
क्योंकि बड़ी संख्या में इन दिनों लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गवां रहे हैं. 21अप्रैल बुधवार को 111 मृतक शवों का अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें 92 कोरोना शव और 19 सामान्य शव थी. इन 92 कोरोना शवों में 61 भोपाल की और 31 बाहर के थे. भदभदा विश्राम घाट में कोरोना शवों के अंतिम संस्कार के लिए अस्थाई स्थान बनाया है. जहां पर सिर्फ कोरोना शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसके साथ ही अन्य स्थान पर चिता स्टैंड बनाए गए है, ताकि समय से यानी दिनक समय में ही सभी का अंतिम संस्कार किया जा सके.