भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के अपने बजट में डिजिलॉकर और आधार को केवाईसी जरूरतों को पूरा करने के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की है. सीतारमण ने कहा कि डिजिलॉकर के लिए वन स्टॉप केवाईसी मैनेजमेंट सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे आप कागजात में बदलाव कर सकते हैं जो डिजिलॉकर से जुड़े आपके सभी दस्तावेजों में दिखाई देगा.
क्या है डिजिटल लॉकर : डिजिटल लॉकर या डिजीलॉकर एक वर्चुअल लॉकर है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. इसके जरिए सारे सरकारी और जरूरी दस्तावेजों को एक जगह डिजिटल फॉर्म में रखा जा सकता है और जरूरत होने पर अपने फोन के जरिए ही इसको एक्सेस कर सकते हैं.
Budget 2023: मिलेट्स उत्पादन के लिए बजट में बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा फायदा, जानिए कैसे
ऐसे होता है डिजीलॉकर का इस्तेमाल: डिजीलॉकर में सबसे पहले आपको एक अकाउंट खोलना होगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. इस डिजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि तो स्टोर कर ही सकते हैं, इसके अलावा कई सरकारी प्रमाण-पत्र भी स्टोर किये जा सकते हैं.
Budget 2023 : KYC के लिए अब काफी है PAN CARD, डिजिटल इंडिया के लिए हुए ये नए बदलाव
अब फोन में पहले से ही इंस्टॉल्ड मिलेगा डिजीलॉकर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में डिजिटल इंडिया के लिए डिजीलॉकर और ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन को बढ़ा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही फोन में पहले से डिजीलॉकर इंस्टॉल्ड मिलेगा. मतलब की आपको इसे अगल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी.
ऐसे खुलेगा डिजीलॉकर में अकाउंट
- डिजीलॉकर में अकाउंट खेलने के लिए सरकार की बेवसाइट digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट का पेज खुलने के बाद SIGN UP/साइन अप बटन पर क्लिक करें
- यहां पर अपना नाम, बर्थडे, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी के साथ अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें
- इसके बाद आधार नंबर डालते ही आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, एक होगा OTP और एक फिंगरप्रिंट का. आप इनमें से किसी एक का यूज अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं.
- इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट किया जायेगा और फिर आप DigiLocker को लॉग-इन करके यूज कर सकते हैं.