भोपाल। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को मतदान से रोके जाने की मांग करने वाली बीजेपी आज बैकफुट पर है, दरअसल बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. कांग्रेस ने मांग की है कि, राज्यसभा चुनाव की तैयारी के दौरान जितने भी लोग विधायक के संपर्क में आए हैं, वो सब क्वारंटाइन होकर कोरोना की जांच जल्द से जल्द करवाएं.
वरिष्ठ विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही बीजेपी के अन्य विधायकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. उन्होंने राज्यसभा वोटिंग के बाद अपना सैंपल जांच के लिए दिया था, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव पाई गई.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि, 'विभिन्न समाचारों के माध्यम से पता चल रहा है कि, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक ओम प्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह निश्चित ही चिंता का विषय है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन जिस तरह ओमप्रकाश सकलेचा पिछले 2 दिनों से बीजेपी विधायक दल की बैठक, लंच और डिनर सहित मतदान के दौरान विधानसभा में सक्रिय रहे, उनके संपर्क में आने वाले बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री और बीजेपी के सभी विधायकों को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन सहित जांच करवानी चाहिए, इसलिए विधायक ओम प्रकाश सकलेचा सहित नेता जल्द से जल्द अपनी कोरोना जांच करवाएं, जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें'.