भोपाल । बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी के विधायकों में हड़कंप मच गया है और जानकारी लगते ही आनन-फानन में बीजेपी विधायक अपने परिवार के साथ जेपी अस्पताल में जांच कराने पहुंच रहे हैं.
बीजेपी विधायक पहुंचे जेपी अस्पताल
जावद से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीजेपी विधायकों में हड़कंप मच गया है जिसके बाद लगातार बीजेपी विधायक जेपी अस्पताल पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. अब तक पांच विधायक जेपी अस्पताल में अपना टेस्ट कराने पहुंच चुके हैं. जिनमें मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, देवी सिंह धाकड़, दिलीप मकवाना के अलावा दो अन्य विधायक दिलीप सिंह परिहार और माधव मारू शामिल हैं.
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के अनुसार पिछले 3 दिन से वह ओमप्रकाश सकलेचा से मुलाकात कर रहे थे. जिसमें बीजेपी कार्यालय में बैठक के दौरान भी उनसे मुलाकात हुई थी. साथ ही पूर्व मंत्री पारस जैन के निवास पर आयोजित लंच में भी उन्होंने साथ में लंच किया था.
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने बढ़ाई मुश्किल
बता दें कि पिछले 3 दिन से बीजेपी के सभी विधायक भोपाल में डेरा जमाए हुए थे और प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायकों की बैठक भी आयोजित की गई थी. उस दौरान भी ओमप्रकाश सकलेचा बैठक में मौजूद थे. साथ ही राज्यसभा चुनाव में मतदान करने भी पहुंचे थे.