भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर बीजेपी के सभी 106 विधायक पहुंच चुके हैं. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें भोपाल के एक निजी होटल में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि सभी विधायक चार-पांच दिन गुरुग्राम में ठहरे हुए थे.
वहीं सभी बीजेपी विधायकों ने राजा भोज एयरपोर्ट पर उतरकर विक्ट्री के साइन दिखाए. बताया जा रहा है कि सभी को होशंगाबाद रोड स्थित आमेर पैलेस रिसोर्ट में ठहराया जाएगा. गोपाल भार्गव, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग भी रहे मौजूद