भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें सोशल साइट्स पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है. इसकी निगरानी के लिए पुलिस ने फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर धार्मिक, राजनीतिक और सांप्रदायिक सामग्री पोस्ट को लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है.
भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी करने के साथ ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है और भोपाल वासियों से अपील की है कि अगर वह किसी भी भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर देखते हैं तो उसे तुंरत पुलिस के जारी किए नंबर पर भेज सकते हैं इसके अलावा शिकायत कर सकते हैं. भ्रामक पोस्ट के लिए गठित की गई टीम सोशल मीडिया के हर पोस्ट पर पैनी नजर रखे हुए हैं साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है इस दौरान कोई भी भ्रामक जानकारी पोस्ट की जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इस तरीके की पोस्ट और मैसेज डाले जाते हैं अगर किसी ग्रुप पर इस तरीके का मैसेज आता है तो ग्रुप एडमिन के साथ-साथ पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने को एक कदम उठाया है.