ETV Bharat / state

नवरात्रि के पावन पर्व पर दिल दहला देने वाली घटना, माता बनी कुमाता, रात में बच्चों को दूध पिलाया, सुबह गला घोंट दिया - bhopal mata bani kumata

राजधानी भोपाल में जुड़वा लापता बच्चों के शव बरामद होने के बाद से ही सब सख्ते में हैं कि कैसे एक मां अपने ही हाथों अपने बच्चों की हत्या कर सकती है. एक तरफ जहां नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है, मां की अराधना और भक्ति में सब डूबे हैं, वहीं इस पावन पर्व पर एक मां के कुमाता होने की ये दास्तान दिल दहला देने वाली है. bhopal crime news, bhopal mata bani kumata, bhopal twins murder case, Mother kills children during Navratri 2022

bhopal twins murder
भोपाल में माता बनी कुमाता
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:03 PM IST

भोपाल। चार घंटे पहले मां नवजात बच्चों को दूध पिलाकर सुलाती है. तड़के उठकर उन्हीं मासूम जुड़वा बच्चों को सीने से लगाए घर से निकलती है और उनकी हत्या कर देती है. नवरात्र के दिनों में माता के कुमाता हो जाने की ये कहानी हिला देने वाली है. भोपाल में जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद जो सवाल हर एक के दिमाग में है कि आखिर एक मां ने फूल से बच्चों का गला दबाया क्यों. हर शख्स उसी सवाल पर खड़ा है कि 17 दिन पहले अपनी कोख से जिन्हें पैदा किया, अपने उन्हीं मासूम बच्चों को मां ने कब्र तक क्यों पहुंचाया. bhopal crime news, bhopal mata bani kumata, bhopal twins murder case

क्या जानती थी कि दूध पिलाने वाली करेगी खून: कोलार इलाके की जिस बस्ती में सपना की ससुराल है. वहां किसी के भी पहुंचते ही भीड़ जमा हो जाती है. पिछले कई दिन इस परिवार ने भी इसी इंतज़ार में गुजारे कि पुलिस लापता हुए बच्चों का सुराग लेकर लौटेगी, लेकिन जो सच पुलिस के सामने आया वो सच जान लेने के बाद पूरा परिवार सदमें में है. डिलेवरी के बाद से सपना जिस दिन से घर आई उस दिन से सास उसी के साथ उसके कमरे में रहती है. जिस दिन तड़के वो घर से निकली उस दिन भी रात में सास प्रेम बाई उसी के कमरे में थी. प्रेम बाई बताती है, मेरे सामने उसने दोनों बच्चों को दूध पिलाया, सुलाया और मुझे कहा कि आप भी सो जाओ. उन्होंने कहा कि सुबह के वक्त नींद गहरी लग गई और उम्र भी हो गई है. जब सुबह उठी तो देखा ना बहू है ना बच्चे. जब बहू को देखने कमरे में गई तो कहीं नहीं थी. फिर लड़के को दौड़ाया. वो तो आज पता चल रहा है कि उस दिन वो सुबह निकली तो बच्चों को मारने घर से निकली थी. क्या माली हालत खराब थी, परिवार ऐसा कदम कोई मां क्यों उठाएगी. प्रेम बाई कहती हैं ऐसी भी हालत खराब नहीं है, बाकी भी बच्चे पल ही रहे हैं. उसकी ढाई साल की बड़ी लड़की भी तो पल रही है. ना पति-पत्नी में कभी झगड़ा हुआ. कुछ समझ नहीं आ रहा बहू ने बच्चों को मारा क्यों.

मृत जुड़वा बच्चों के परिजनों का बयान

जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझी, कलयुगी मां ने नवजातों को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज और बयानों से हुई पुष्टि

लव कुश नाम रखा जाना था बच्चों काः जिस दिन सपना अस्पताल से बच्चों को घर लेकर आई तो परिवार ने तय किया था कि चूंकि जुड़वा बच्चे हैं, इसलिए उनका नाम लव-कुश रखा जाएगा. इस नवरात्रि में नामकरण भी करना था, लेकिन मां के हाथों मौत पाए. बच्चे कुल सत्रह दिन की जिंदगी लिए बेनाम ही चले गए.

मुझसे झूठ कहा कि बच्चे सो रहे हैं: सपना की जेठानी विनीता डिलेवरी के दौरान पूरे समय अस्पताल में सपना के साथ थी. जब जुड़वा बच्चों के लापता हो जाने की झूठी कहानी बनाई तब भी पूरे समय विनीता ही पुलिस के साथ भटकती रही. विनीता कहती है उसका दिमाग ऐसा नहीं था जाने क्या हो गया था. सही कुछ बता ही नहीं रही थी. ना पति पत्नि में झगड़ा. ना कोई और परेशानी. जाने उसने ये कदम क्यों उठाया. इतना जरुर मैं बता सकती हूं कि जब हम उसके मायके गए थे तो उसके घरवालों ने कहा था कि अभी तीन दिन झड़वाएंगे तब सही होगी. विनीता कहती है उसकी बेटी भी मेरे पास है. कभी उसे बेटी का भी ख्याल नहीं आया. (bhopal crime news) (bhopal mata bani kumata) (bhopal twins murder case) (Mother kills children during Navratri 2022)

भोपाल। चार घंटे पहले मां नवजात बच्चों को दूध पिलाकर सुलाती है. तड़के उठकर उन्हीं मासूम जुड़वा बच्चों को सीने से लगाए घर से निकलती है और उनकी हत्या कर देती है. नवरात्र के दिनों में माता के कुमाता हो जाने की ये कहानी हिला देने वाली है. भोपाल में जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझने के बाद जो सवाल हर एक के दिमाग में है कि आखिर एक मां ने फूल से बच्चों का गला दबाया क्यों. हर शख्स उसी सवाल पर खड़ा है कि 17 दिन पहले अपनी कोख से जिन्हें पैदा किया, अपने उन्हीं मासूम बच्चों को मां ने कब्र तक क्यों पहुंचाया. bhopal crime news, bhopal mata bani kumata, bhopal twins murder case

क्या जानती थी कि दूध पिलाने वाली करेगी खून: कोलार इलाके की जिस बस्ती में सपना की ससुराल है. वहां किसी के भी पहुंचते ही भीड़ जमा हो जाती है. पिछले कई दिन इस परिवार ने भी इसी इंतज़ार में गुजारे कि पुलिस लापता हुए बच्चों का सुराग लेकर लौटेगी, लेकिन जो सच पुलिस के सामने आया वो सच जान लेने के बाद पूरा परिवार सदमें में है. डिलेवरी के बाद से सपना जिस दिन से घर आई उस दिन से सास उसी के साथ उसके कमरे में रहती है. जिस दिन तड़के वो घर से निकली उस दिन भी रात में सास प्रेम बाई उसी के कमरे में थी. प्रेम बाई बताती है, मेरे सामने उसने दोनों बच्चों को दूध पिलाया, सुलाया और मुझे कहा कि आप भी सो जाओ. उन्होंने कहा कि सुबह के वक्त नींद गहरी लग गई और उम्र भी हो गई है. जब सुबह उठी तो देखा ना बहू है ना बच्चे. जब बहू को देखने कमरे में गई तो कहीं नहीं थी. फिर लड़के को दौड़ाया. वो तो आज पता चल रहा है कि उस दिन वो सुबह निकली तो बच्चों को मारने घर से निकली थी. क्या माली हालत खराब थी, परिवार ऐसा कदम कोई मां क्यों उठाएगी. प्रेम बाई कहती हैं ऐसी भी हालत खराब नहीं है, बाकी भी बच्चे पल ही रहे हैं. उसकी ढाई साल की बड़ी लड़की भी तो पल रही है. ना पति-पत्नी में कभी झगड़ा हुआ. कुछ समझ नहीं आ रहा बहू ने बच्चों को मारा क्यों.

मृत जुड़वा बच्चों के परिजनों का बयान

जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझी, कलयुगी मां ने नवजातों को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज और बयानों से हुई पुष्टि

लव कुश नाम रखा जाना था बच्चों काः जिस दिन सपना अस्पताल से बच्चों को घर लेकर आई तो परिवार ने तय किया था कि चूंकि जुड़वा बच्चे हैं, इसलिए उनका नाम लव-कुश रखा जाएगा. इस नवरात्रि में नामकरण भी करना था, लेकिन मां के हाथों मौत पाए. बच्चे कुल सत्रह दिन की जिंदगी लिए बेनाम ही चले गए.

मुझसे झूठ कहा कि बच्चे सो रहे हैं: सपना की जेठानी विनीता डिलेवरी के दौरान पूरे समय अस्पताल में सपना के साथ थी. जब जुड़वा बच्चों के लापता हो जाने की झूठी कहानी बनाई तब भी पूरे समय विनीता ही पुलिस के साथ भटकती रही. विनीता कहती है उसका दिमाग ऐसा नहीं था जाने क्या हो गया था. सही कुछ बता ही नहीं रही थी. ना पति पत्नि में झगड़ा. ना कोई और परेशानी. जाने उसने ये कदम क्यों उठाया. इतना जरुर मैं बता सकती हूं कि जब हम उसके मायके गए थे तो उसके घरवालों ने कहा था कि अभी तीन दिन झड़वाएंगे तब सही होगी. विनीता कहती है उसकी बेटी भी मेरे पास है. कभी उसे बेटी का भी ख्याल नहीं आया. (bhopal crime news) (bhopal mata bani kumata) (bhopal twins murder case) (Mother kills children during Navratri 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.