भोपाल| जहां एक ओर क्रिकेटर वर्ल्डकप खेलकर देश का मान बढ़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ क्रिकेटर अपनी हरकतों से नाम खराब कर रहे हैं. इनमें से एक हैं भोपाल के होनहार क्रिकेटर अभिमन्यु पांडे, जिसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी.
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक दो हवलदार रात में 10 नंबर स्थित गोल्डन बियर शॉप के पास राउंड लगा रहे थे. तभी वहां पर अभिमन्यू और उसके दोस्त शराब पीकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की खबर मिली दोनों हवलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने अभिमन्यू और उसके साथियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो हवलदारों से बद्तमीजी करने लगे. इसके बाद उन्होंने पुलिस वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोपियों ने एक हवलदार पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसे चोट लग गई. विवाद बढ़ता देख हवलदारों ने बेकअप बुलाया तब जाकर मामला शांत हो सका. पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभिमन्यु जल्द ही लंदन में काउंटी क्रिकेट खेलने जाने वाला था, वो राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट कैंप में भी शामिल हो चुका है.