भोपाल। अशोका गार्डन थाना थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के गायब होने के बाद परिजनों के पास फोन आया तो वे थाने आकर बच्चों के अगवा होने की बात कहने लगे. थाना प्रभारी ने तत्काल जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों से समन्वय बनाया और रात करीब 9 बजे चारों बच्चों को आगरा स्टेशन पर उतार लिया. इसके बाद पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ आगरा के लिए रवाना कर दी गई. थाना प्रभारी बताया कि 11 से 14 साल के चार बच्चे कैलाश नगर सेमरा में रहते हैं और आपस में रिश्तेदार होने के कारण गहरी दोस्ती है .
आगरा स्टेशन पर उतारा बच्चों को : गुरुवार सुबह चारों बच्चे घर से बगैर बताए एक साथ गायब हो गए. परिजनों को लगा कि वह कहीं घूम रहे होंगे. शाम करीब चार बजे एक व्यक्ति ने परिजन को फोन करके बताया कि 4 बच्चे नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के एस-4 कोच में सवार हैं और सुरक्षित हैं. इसके बाद परिजनों ने बच्चों की तलाश की तो वह नहीं मिले.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना : घरवाले अशोका गार्डन थाने पहुंचे और बताया कि किसी व्यक्ति ने उनके बच्चों का अपहरण कर लिया है और वह उन बच्चों को लेकर दिल्ली लेकर जा रहा. पुलिस ने जब संबंधित मोबाइल पर बात की तो वह यात्री निकला और अपने टिकट का पीएनआर नंबर समेत अन्य जानकारी भेजी. (Bhopal 4 minors ran away home) (Boarded train to Delhi) (relatives Fearful kidnapping)