भोपाल। क्राइम ब्रांच अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बदमाश को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह बदमाश कपड़ा व्यवसाय की आड़ में पिस्टलों की तस्करी करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है.
सारंगपुर से आता था भोपाल : क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुभाष फाटक पुलिया के पास ब्रिज के नीचे खड़ा है, वह पिस्टल बेचने आया है. क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुभाष फाटक पुलिया के पास ब्रिज के नीचे दबिश देकर शकील पिता बाबू या उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला मंडई सदर बाजार रोड सारंगपुर जिला राजगढ़ को पिस्टल तथा जिंदा कारतूस सहित रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
Indore Crime News: चंद मिनट में दो पहिया वाहन चोरी कर मौके से फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात
और मामलों का हो सकता है खुलासा : प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी शकील ने बताया कि वह सारंगपुर में कपड़े की दुकान चलाता है. साथ ही साथ पिस्टल सप्लाई करने का काम करता है, जिसकी कीमत 20 से 25 हजार रुपए रखता है. जैसा ही सौदा तय होता है, वह पिस्टल सप्लाई कर देता है. आरोपी किससे पिस्टल लाता है और अभी तक कितने लोगों को पिस्टल सप्लाई किया है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अतिरिक्त उपायुक्त क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है. (Arms smuggling under cloth business)
(Bhopal crime branch caught) (Possibility of big revelations)