भोपाल। राजधानी में इस समय आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों का व्यापार चौपट हो गया. कई लोग नौकरी न मिलने के कारण परेशान हैं. ताजा जानकारी के अनुसार कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुआ भान की टेकरी के जंगल में नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
बता दें कि 28 वर्षीय इस युवक का नाम सिद्धार्थ चौहान था, जो राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. काफी समय से वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी.
इस वजह से वह लंबे समय से काफी डिप्रेशन में चल रहा था. मंगलवार की शाम वह अपने दोस्तों से मिलकर घर लौटा. इसके बाद रात करीब 8 बजे वह अपने घर से निकलकर मनुआ भान की टेकरी पर पहुंचा और नीम के पेड़ में फंदा लगाकर फांसी लगा ली.
टेकरी पर मां बिजासन के दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने उसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोहेफिजा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया.
नौकरी न लगने से डिप्रेशन में चल रहा था युवक
कोहेफिजा थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि युवक नौकरी न लगने के चलते कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है और मर्ग कायम कर लिया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.