भोपाल। मध्यप्रदेश में आज बजट पेश किया गया. सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें दी हैं. सरकार ने प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेज खोलने का घोषणा की है. साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर में कैंसर अस्पताल भी बनेगा. जहां मरीजों का इलाज हो सकेगा. इसके साथ ही MBBS की 165 सीटें बढ़ाई जाएंगी. वहीं नर्सिंग सीटों को भी बढ़ाकर 320 कर दिया गया है.
- गैस पीड़ितों को सरकार देगी पेंशन
मध्यप्रदेश सरकार ने गैस पीड़ितों को पेंशन देने का फैसला किया है. सरकार अब गैस पीड़ितों को पेंशन देगी. कोविड महामारी को लेकर वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने बेहतर प्रयास किया. अन्य राज्यों की तुलना में एमपी में महामारी का ज्यादा विस्तार नहीं हो सका.