भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र में देर शाम पांच साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची घर से खेलने के लिए बाहर निकली थी, लेकिन देर रात राजहर्ष कॉलोनी स्थित एक स्कूल के पास बेसुध हालत में मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बच्ची के शव को हमीदिया अस्पताल के शव गृह पहुंचा दिया है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी का कहना है कि देर शाम कोलार के राजहर्ष क्षेत्र में बने राजकमल स्कूल के पास यहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को पांच साल की बच्ची बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली थी. जिस समय बच्ची मिली थी, उस समय उसकी सांसें चल रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को तुरंत इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं शुरूआती जांच में लग रहा है कि बच्ची की श्वास नली में कुछ फंस जाने की वजह से ही उसकी मौत हुई है, हालांकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा होने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि बच्ची के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं.