भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, अब राजभवन में दो और संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि कुल मिलाकर भोपाल में 43 नए मरीज मिले हैं. राजभवन सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पत्नी और छोटा भाई कोरोना संक्रमित हैं. ये भी मिंटो हॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. राजभवन में अब तक 9 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
जहांगीराबाद, मंगलवारा के बाद पुराने शहर के तंग मोहल्लों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है, खासकर हनुमान गंज क्षेत्र नया हॉटस्पाट बन गया है. शुक्रवार को यहां 15 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद इस क्षेत्र में अब तक कुल 45 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
अब तक जहांगीराबाद क्षेत्र में 360 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से करीब 240 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जहांगीराबाद क्षेत्र में 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा ऐशबाग क्षेत्र में 9 और तलैया थाना क्षेत्र में 8 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है. वर्तमान में छह थाना क्षेत्र ऐसे हैं, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन वे संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इन क्षेत्रों में जितने भी संक्रमित मरीज मिले थे, वे सभी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
कुवैत से आए 234 लोगों में से 48 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, ऐशबाग में अब तक 103 संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 39 मरीज रिकवर होकर घर वापस पहुंच चुके हैं, जबकि क्षेत्र में 9 मरीजों की मौत हुई है, यहां के 55 मरीज अभी भी संक्रमित हैं. शुक्रवार को कुल 1424 सैंपल लिए गए हैं, अब तक कुल प्राप्त सैंपल रिपोर्ट की संख्या 45561 है. वहीं अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1422 है, जिनमें से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 924 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.