भिंड। गोहद थाना क्षेत्र के चितोरा मुरार रोड पर दो गाड़ियों में आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना पिपरसाना गांव और बिजौली गांव के बीच की बताई जा रही है.
घटनास्थल के वक्त दंदरौआ की ओर जा रही वाहन सामने से आ रही कार से टकरा गई, इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय गोहद थाने में पदस्थ उप निरीक्षक नागेश शर्मा वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने राहगीरों की मदद से घायलों को मुरार अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है और तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.