भिंड। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल के भूमिपूजन कार्यक्रम की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने चम्बल अंचल के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किये हैं. जो हर जिले से 50 हजार लोगों को लेकर जाएंगे. हालांकि इस प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी के प्रोपेगेंडा पर कटाक्ष किया है. (gwalior visit amit shah) (amit shah bhoomi pujan of airplane terminal)
भूमि पूजन करने आएंगे गृहमंत्री: भिंड सर्किट हाउस पर आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे, संजीव कांकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में मंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुआ जनसेवा अभियान प्रदेश के लिए सौगातें लेकर आया है. चाहे वह प्रदेश को चीता स्टेट का दर्जा हो या 3 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाएं, महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ भी पीएम मोदी के द्वारा होगा. अब ग्वालियर में एक हजार करोड़ की लागत वाला एयर टर्मिनल जिसके पहले फेज का भूमि पूजन करने खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह करने आ रहे हैं. इस परियोजना से चंबल अंचल क्षेत्र के सभी जिलों को लाभ मिलेगा. यहां की जनता को इसका फायदा होगा.
50 हजार लोगों को कार्यक्रम में लाने की तैयारी: मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के संबंध में तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है. पूरे चम्बल अंचल में हर जिले में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपनी टीम के साथ तैयारियों में सहयोग करेंगे. हर जिले से जनता को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. जिसके लिए भिंड से भी करीब 50 हजार लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने ले जाया जाएगा. यह चम्बल के हर जिले में किया जा रहा है. मंत्री ने अपील की कि जो लोग अपने साधनों से पहुंच सकते हैं, वे पहुंच कर इसका हिस्सा बनें. इसके अलावा अन्य लोगों को भी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम तक लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
GST के सवाल पर बचते नजर आए मंत्री: वहीं पिछले दिनों धार्मिक आयोजन नवरात्रि से पहले गरबा आयोजनों को GST के दायरे में लाने के बाद अब बीजेपी द्वारा इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए होने वाले खर्च को भी GST के अंतर्गत माना जाएगा? जब यह सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे मंत्री ओपीएस भदौरिया और भाजपा नेताओं से किया गया तो शुरुआती तौर कर सभी इस सवाल से बचने के लिए इस विषय पर बाद में अलग से चर्चा करने की बात करते नजर आए, हालांकि बाद में मंत्री भदौरिया ने बात को टालते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि सरकार ने इस तरह का कोई टैक्स लगाया होगा, न ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है. हालांकि मंत्री के बयान से भी पूछे गए सवाल पर कोई स्पष्टीकरण नजर नहीं आया.
अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर पहुंचे सीएम शिवराज, व्यवस्थाओं को लेकर की सिंधिया तोमर के साथ बैठक
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना: वहीं इस आयोजन को लेकर हुई प्रेस वार्ता पर कांग्रेस ने भी कटाक्ष किया है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज ने कहा कि ग्वालियर में कोई प्रगति का कार्य हो रहा है तो कांग्रेस उसकी विराधी तो नहीं है, लेकिन अगर वहां भिंड से 50 हजार लोगों की भीड़ ले जाई जाएगी तो वह कैसे किया जाएगा, इसका खर्च किस मद से किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भिंड में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भाजपा पहले भी करती रही है. अब यह फिर हो रहा है. आज भिंड में सैनिक स्कूल के बारे में कोई नहीं बोलना चाहता, मेडिकल कॉलेज के बारे में चर्चा करने को कोई तैयार नहीं है. आज तक शहर में एक ही सरकारी कॉलेज है. दूसरे कॉलेज का निर्माण आज तक नहीं हआ है. अगर जश्न मनाने के लिए आप बाहरी कार्यक्रम में यहां की स्थानीय जनता को ले जाएंगे. बेहतर होता कि स्थानीय प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें स्थानीय मुद्दों पर पीसी करना चाहिए थी. (gwalior visit amit shah) (amit shah bhoomi pujan of airplane terminal) (ops bhadauria press conference in bhind)