भिंड। तीन महीने पहले नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से खफा परिजन एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बीजेपी सांसद संध्या राय भी इस भूख हड़ताल में शामिल होने की बात कह रही हैं. हालांकि, पुलिस जांच जारी रहने का हवाला दे रही है.
सीआरपीएफ में कार्यरत राजेश सिंह कुशवाहा की बेटी 18 मार्च को अटेर रोड भिंड से लापता हो गई थी. परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. लापता बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने देहात थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन 3 महीने बाद भी लापता नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
नाबालिग के पिता राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस बस आश्वासन दे रही है. 25 मई को धरने पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन ने कहा कि धरना छोड़ दो 3 दिन में आपकी बच्ची मिल जाएगी. पर अभी भी बच्ची का कोई पता नहीं चला, इसलिए फिर धरने पर बैठे हैं. वहीं भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद संध्या राय भी पहुंची और धरने पर बैठे लोगों से मामले की जानकारी ली और उन्होंने भी कहा की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह भी दो दिन बाद धरने में शामिल होंगी.