ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए आमरण अनशन पर परिवार, सांसद बोलीं- जारी रखो हड़ताल हम भी बैठेंगे साथ

तीन महीने पहले नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से खफा परिजन एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:41 PM IST

इंसाफ के लिए आमरण अनशन पर परिवार

भिंड। तीन महीने पहले नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से खफा परिजन एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बीजेपी सांसद संध्या राय भी इस भूख हड़ताल में शामिल होने की बात कह रही हैं. हालांकि, पुलिस जांच जारी रहने का हवाला दे रही है.

इंसाफ के लिए आमरण अनशन पर परिवार


सीआरपीएफ में कार्यरत राजेश सिंह कुशवाहा की बेटी 18 मार्च को अटेर रोड भिंड से लापता हो गई थी. परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. लापता बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने देहात थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन 3 महीने बाद भी लापता नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
नाबालिग के पिता राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस बस आश्वासन दे रही है. 25 मई को धरने पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन ने कहा कि धरना छोड़ दो 3 दिन में आपकी बच्ची मिल जाएगी. पर अभी भी बच्ची का कोई पता नहीं चला, इसलिए फिर धरने पर बैठे हैं. वहीं भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद संध्या राय भी पहुंची और धरने पर बैठे लोगों से मामले की जानकारी ली और उन्होंने भी कहा की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह भी दो दिन बाद धरने में शामिल होंगी.

भिंड। तीन महीने पहले नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ लिया है. पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से खफा परिजन एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बीजेपी सांसद संध्या राय भी इस भूख हड़ताल में शामिल होने की बात कह रही हैं. हालांकि, पुलिस जांच जारी रहने का हवाला दे रही है.

इंसाफ के लिए आमरण अनशन पर परिवार


सीआरपीएफ में कार्यरत राजेश सिंह कुशवाहा की बेटी 18 मार्च को अटेर रोड भिंड से लापता हो गई थी. परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. लापता बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने देहात थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन 3 महीने बाद भी लापता नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.
नाबालिग के पिता राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस बस आश्वासन दे रही है. 25 मई को धरने पर बैठे थे, लेकिन प्रशासन ने कहा कि धरना छोड़ दो 3 दिन में आपकी बच्ची मिल जाएगी. पर अभी भी बच्ची का कोई पता नहीं चला, इसलिए फिर धरने पर बैठे हैं. वहीं भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद संध्या राय भी पहुंची और धरने पर बैठे लोगों से मामले की जानकारी ली और उन्होंने भी कहा की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह भी दो दिन बाद धरने में शामिल होंगी.

Intro:नोट इस खबर के लिए कल धरना स्थल पर नाबालिक के परिजन से मिलने पहुंची नवनिर्वाचित सांसद संध्या राय के फुटेज मेल के जरिए भेजे हैं उन्हें उपयोग में लिया जा सकता है

एंकर भिंड में 3 महीने पहले हुए नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ गया है क्योंकि नाबालिक के परिजन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्यवाही ना होने को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं मामले को लेकर पुलिस भी लगातार जांच जारी होने का हवाला दे रही है।


Body:दरअसल सीआरपीएफ में कार्यरत राजेश सिंह कुशवाहा की बेटी 18 मार्च को अटेर रोड भिंड से लापता हो गई थी परिजनों को आशंका है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है लापता बेटी के परिजनों ने देहात थाना पुलिस में मामला भी कायम कराया है लेकिन करीब 3 महीने बाद भी लापता नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है

लापता दीपिका राजावत के मामले में परिजनों को भिंड पुलिस से अब तक कोई न्याय नहीं मिला तो उनके परिजन रिश्तेदार और समर्थक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं इससे पहले भी वे लोग कई बार अनशन कर चुके हैं बावजूद इसके हर बार उन्हें सिर्फ दिलासा ही मिलता है इस बार भी धरने पर बैठे लोगों के पास भाजपा के कई पदाधिकारी और भिंड दतिया संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद संध्या राय भी पहुंची और दीपिका के लिए धरने पर बैठे लोगों से मामले की जानकारी ली वहीं धरने के दौरान चौकाने वाली बात यह भी देखने को मिली जब नवनिर्वाचित सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बजाय धरने पर बैठे रहने की सलाह दे दी अपराध नाबालिग के पिता ने बताया कि संध्या राय ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आप धरना जारी रखी है और 2 दिन बाद आकर वह भी इस धरने में शामिल होंगी।

बाइट- राजेश सिंह, नाबालिक का पिता

वहीं मामले को लेकर सीएसपी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच में जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके अनुसार पीड़ित परिवार के मोहल्ले का ही एक लड़का जो नाबालिक के लापता होने के दिन से ही गायब है उस पर इस बात का शक है कि शायद वह लड़का इस बच्ची को अपने साथ नहीं ले गया है

बाइट- डी एस बैस, सीएसपी



Conclusion:इन पूरे हालातों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दिनों लगातार शहर में आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं बावजूद इसके पुलिस इन वारदातों को रोकने मैं असफल नजर आ रही है क्योंकि अब तक इन आपराधिक मामलों को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कोई कदम नहीं उठा सकी है ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना तो लाज़मी है

भिंड से ईटीवी भारत के लिए पियूष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.