ETV Bharat / state

भिंड मेलाः कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने काव्यपाठ से बांधा समां, हंसी ठिठौली के साथ राजनेताओं पर ली चुटकी - MP news in hindi

भिंड मेले के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने काव्य से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान उन्होंने राजनेताओं पर चुटकी भी ली. ड्यूटी कर रहे भिंड के जवानों को याद करते हुए उन्हें समर्पित काव्य भी सुनाया. (fair organized in bhind) (Kumar Vishwas join Kavi Sammelan)

Kumar Vishwas join Kavi Sammelan
भिंड में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 8:52 AM IST

भिंड। कोरोना काल के दो वर्ष बाद भिंड मेले का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर निराला रंग विहार में नगर पालिका ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें देश के जाने माने और चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा कवियत्री योगिता चौहान, कवियत्री कविता तिवारी, कवि अजातशत्रु और हास्य व्यंग्य के कवि अशोक सुंदरानी भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्यपाठ से मोहित कर समां बांधा.

कवि सम्मेलन में काव्यपाठ से कवियों ने बांधा समां

कुमार विश्वास ने ली नेताओं की चुटकी: कार्यक्रम में मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी अंत तक उपस्थित रहे. कवि सम्मेलन का संचालन कुमार विश्वास ने किया. जहां एक और वे अपने काव्यपाठ से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, वहीं बीच-बीच में राजनेताओं की चुटकी भी लेते दिखाई दिये. मंच पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं. राम की जन्म भूमि से हमारा संबंध है. तुम भिंड ऋषि की तपोभूमि से हो. मेरा आपका संबंध गहरा है.

Kumar Vishwas join Kavi Sammelan
भिंड में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

इंदौर में होगा तीन दिवसीय ऑटो शो, पीथमपुर में नेटरेक्स को बढ़ावा देगा शो

शहीदों को याद किया: उन्होंने अपने काव्यपाठ में हास्य कविताओं के साथ उनकी जानी मानी कविता 'समंदर पीर का अंदर...' समेत कई कविताएं सुनाईं. इस दौरान उन्होंने भिंड के शहीद सपूत और वर्तमान में सेनाओं में ड्यूटी कर रहे भिंड के जवानों को याद करते हुए उन्हें समर्पित काव्य भी सुनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ रात शुक्रवार को 10 बजे हुआ वहीं समाप्ति देर रात 2 बजे हुई. डॉ कुमार विश्वास एक लंबे समय बाद भिंड के निराला रंग विहार में कवि सम्मेलन में शामिल हुए. इससे पहले करीब 20 साल पहले आये थे.

(fair organized in bhind) (Kumar Vishwas join Kavi Sammelan)

भिंड। कोरोना काल के दो वर्ष बाद भिंड मेले का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर निराला रंग विहार में नगर पालिका ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें देश के जाने माने और चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा कवियत्री योगिता चौहान, कवियत्री कविता तिवारी, कवि अजातशत्रु और हास्य व्यंग्य के कवि अशोक सुंदरानी भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्यपाठ से मोहित कर समां बांधा.

कवि सम्मेलन में काव्यपाठ से कवियों ने बांधा समां

कुमार विश्वास ने ली नेताओं की चुटकी: कार्यक्रम में मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय, विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी अंत तक उपस्थित रहे. कवि सम्मेलन का संचालन कुमार विश्वास ने किया. जहां एक और वे अपने काव्यपाठ से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, वहीं बीच-बीच में राजनेताओं की चुटकी भी लेते दिखाई दिये. मंच पर कुमार विश्वास ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से हूं. राम की जन्म भूमि से हमारा संबंध है. तुम भिंड ऋषि की तपोभूमि से हो. मेरा आपका संबंध गहरा है.

Kumar Vishwas join Kavi Sammelan
भिंड में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

इंदौर में होगा तीन दिवसीय ऑटो शो, पीथमपुर में नेटरेक्स को बढ़ावा देगा शो

शहीदों को याद किया: उन्होंने अपने काव्यपाठ में हास्य कविताओं के साथ उनकी जानी मानी कविता 'समंदर पीर का अंदर...' समेत कई कविताएं सुनाईं. इस दौरान उन्होंने भिंड के शहीद सपूत और वर्तमान में सेनाओं में ड्यूटी कर रहे भिंड के जवानों को याद करते हुए उन्हें समर्पित काव्य भी सुनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ रात शुक्रवार को 10 बजे हुआ वहीं समाप्ति देर रात 2 बजे हुई. डॉ कुमार विश्वास एक लंबे समय बाद भिंड के निराला रंग विहार में कवि सम्मेलन में शामिल हुए. इससे पहले करीब 20 साल पहले आये थे.

(fair organized in bhind) (Kumar Vishwas join Kavi Sammelan)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.