भिंड। शनिवार का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, यह एक ऐसा मौका था जब पूरे विश्व में एक बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस के खिलाफ कोविड-19 एंटीडॉट वैक्सीनेशन किया गया. भिंड जिले में भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शनिवार को वैक्सीनेशन का आरंभ किया गया. इस दौरान सबसे पहली वैक्सीन जिला अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मी को लगाई गई. वहीं दूसरी एक स्वास्थ्य कर्मी को जिसके बाद लगातार वैक्सीनेशन का काम चलता रहा.
सुबह 11 बजे लग सका पहला टीका
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 से हुई जबकि पहले यह वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से किया जाना था जिसे बाद में बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन कार्यक्रम के बाद शुरू किया गया. सुबह 11 बजे पहला टीका लगाया गया. इस दौरान टीकाकरण कराने वाले सभी हितग्राहियों में एक अलग ही उत्साह नजर आया.
सफाईकर्मी 'सोनल' और 'डॉ हिमांशु बंसल' को लगी सबसे पहले वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किए वैक्सीनशन शुभारंभ पर जिले में भी सबसे पहला टीका सोनल नाम के सफाई कर्मचारी को लगाया गया. वहीं दूसरा प्रतिष्ठित डॉक्टर आईएमए के सेक्रेटरी और निजी हॉस्पिटल संचालक डॉ हिमांशु बंसल को लगाया गया. इन दोनों लोगों को वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी एएनएम स्टाफ नर्स संध्या भदोरिया को सौंपी गई थी.ॉ
टीकाकरण के बाद हितग्राहियों की मॉनिटरिंग
टीकाकरण के बाद सभी हितग्राहियों को 30 मिनट के ऑब्जर्वेशन पीरियड के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. जहां लगातार उनकी मॉनिटरिंग की गई जिससे कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत इलाज दिया जा सके, हालांकि ऐसी नौबत नहीं आई और सभी हितग्राही सकुशल और उत्साह के साथ अपने घर लौटे.
टीकाकरण से पहले सोनल को लग रहा था डर
टीकाकरण कराने वाले सबसे पहले हितग्राही बने सफाई कर्मी सोनल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब उन्हें टीकाकरण की जानकारी मिली थी, तो उससे पहले काफी डरा हुआ महसूस कर रहे थे एक घबराहट थी, लेकिन टीकाकरण कराने के बाद उन्हें सब सामान्य ही लग रहा है वह 28 दिन बाद अपनी वैक्सीन का दूसरा डोस लगवाने दोबारा आएंगे.
'भ्रांतियों पर ध्यान न दें, वैक्सीन सुरक्षित है'
दूसरे नंबर पर टीकाकरण कराने वाले डॉक्टर हिमांशु बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि टीकाकरण के बाद उन्हें भी सब कुछ सामान्य लग रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रांति में ना आएं क्योंकि अक्सर जब भी कोई नई चीज सामने आती है तो लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैला दी जाती हैं जिन्हें हम रोक नहीं सकते लेकिन हमारे अपने फील्ड के लोग इस बात को समझें कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कोरोना के खिलाफ जंग में बेहद कारगर साबित होगी.
बता दें, पहले हफ्ते में 393 हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन दी जानी है. पहले दिन करीब 70 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि एक दिन में 100 हितग्राहियों को टीकाकरण का टारगेट सेट किया गया था, जो पूरा नहीं हो सका है ऐसे लोग जो आज के टीकाकरण में छूट गए हैं उन्हें दोबारा 23 जनवरी को टीका लगवाने का मौका दिया जाएगा.