ETV Bharat / state

Betul MP News : अजीबोगरीब ... युवक को 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा, परिजन और ग्रामीणों में दहशत

युवक को 6 साल में चौथी बार सांप ने डस लिया. मामला बैतूल जिले के आमला ब्लॉक का है. इस कारण परिजन और ग्रामीणों में दहशत है. (Snake for fourth time in 6 years) (Panic among family and villagers)

Snake for fourth time in 6 years
युवक को 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:21 PM IST

बैतूल। आमला ब्लाक के ग्राम सोमलापुर निवासी 26 वर्षीय युवक को पिछले 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा है. चारों बार युवक को सांप ने पैर में ही डसा है. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक का इलाज जिला अस्पताल में : बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर निवासी कृष्णा नरवरे को शुक्रवार दोपहर में जहरीले सांप ने डस लिया. परिजन उसे आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसका इलाज जारी है. कृष्णा की मां श्यामवती नरवरे के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में कृष्णा बाइक से गल्ला लेने सोसायटी तक गया था. दोपहर लगभग 12 बजे वह रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से वापस आ रहा था, तभी उसे सांप दिखाई दिया.

Python Found in Damoh: 15 फीट लंबे अजगर को देख दहशत में आए ग्रामीण, वन प्रबंधन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

पैर में ही डसता है : कृष्णा ने बाइक रोकी, तब तक सांप ने उसके बाएं पैर के अंगूठे में डस लिया. श्यामवती बाई ने बताया कि पिछले 6 साल में कृष्णा को चौथी बार सांप ने डसा है. 6 साल पहले उसी रास्ते पर सांप ने पैर की एड़ी पर डसा. करीब एक वर्ष बाद दूसरी बार पैर के पंजे पर और ढाई साल पहले तीसरी पैर के अंगूठे पर डसा है. पहले भी तीनों बार कृष्णा को आमला अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल लाया था, जहां उसकी जान बच गई. (Snake for fourth time in 6 years) (Panic among family and villagers)

बैतूल। आमला ब्लाक के ग्राम सोमलापुर निवासी 26 वर्षीय युवक को पिछले 6 साल में चौथी बार सांप ने डसा है. चारों बार युवक को सांप ने पैर में ही डसा है. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक का इलाज जिला अस्पताल में : बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर निवासी कृष्णा नरवरे को शुक्रवार दोपहर में जहरीले सांप ने डस लिया. परिजन उसे आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसका इलाज जारी है. कृष्णा की मां श्यामवती नरवरे के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में कृष्णा बाइक से गल्ला लेने सोसायटी तक गया था. दोपहर लगभग 12 बजे वह रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से वापस आ रहा था, तभी उसे सांप दिखाई दिया.

Python Found in Damoh: 15 फीट लंबे अजगर को देख दहशत में आए ग्रामीण, वन प्रबंधन ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

पैर में ही डसता है : कृष्णा ने बाइक रोकी, तब तक सांप ने उसके बाएं पैर के अंगूठे में डस लिया. श्यामवती बाई ने बताया कि पिछले 6 साल में कृष्णा को चौथी बार सांप ने डसा है. 6 साल पहले उसी रास्ते पर सांप ने पैर की एड़ी पर डसा. करीब एक वर्ष बाद दूसरी बार पैर के पंजे पर और ढाई साल पहले तीसरी पैर के अंगूठे पर डसा है. पहले भी तीनों बार कृष्णा को आमला अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल लाया था, जहां उसकी जान बच गई. (Snake for fourth time in 6 years) (Panic among family and villagers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.