बैतूल। उत्तर वन मंडल बैतूल के अंतर्गत आने वाली सारनी रेंज में स्थित मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के जंगल में दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली रस्टी स्पॉटेड कैट मिली है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी इसकी मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है. इसकी तस्वीरें सारनी निवासी वन्यप्राणियों के संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान ने सोमवार 21 फरवरी को अपने कैमरे में कैद की हैं. (world smallest cat in betul)
छोटे तेंदुए की तरह नजर आती है बिल्ली
आदिल ने बताया कि यह देखने में छोटे तेंदुए की तरह नजर आती है. यह बिल्ली रात के समय ही एक्टिव होती है. अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ने इसे संकटासन्न प्राणी की श्रेणी में रखा है. संकटासन्न (Near Threatened) एक संरक्षण श्रेणी है, जिसमें वो जीव या प्रजातियां आती हैं, जो भले ही आज संकटग्रस्त प्रजातियों की सूची में न आते हों पर निकट भविष्य में जिनके विलुप्त होने का खतरा बना हुआ है. (cat in endangered category)
बर्थ-डे पर बिल्ली ने काटा केक, गिफ्ट्स लेकर आए नाते-रिश्तेदार, देखिए मजेदार वीडियो
इस बिल्ली का अधिकतम वजन एक किलो तक ही हो सकता है. वहीं, पूर्ण वयस्क बिल्ली 14 से 19 इंच तक लंबी व साढ़े पांच से साढ़े 11 इंच तक ऊंची हो सकती है. आदिल ने बताया कि यह संकटासन्न है. मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जंगलों में हो रही बड़े पैमाने पर अवैध कटाई से इसके हैबिटेट को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है. कंपनी को इनके संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए और कंपनी के जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए.