ETV Bharat / state

महिला अपराधों से निपटने के लिए शुरू होगी महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी - Female patrolling mobile association started

महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए बैतूल में आज से महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी की जाएगी, जो शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंच कार्रवाई करेगी.

Women patrolling mobile association will start to tackle female crimes
शुरू होगी महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:16 PM IST

बैतूल। महिला अपराधों से निपटने के लिए जिले में आज से महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी शुरू की जाएगी. अनुभाग स्तर पर ये संगवारी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही महिला अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि, संगवारी योजना के तहत जिले के सभी अनुभाग स्तर पर इसका संचालन होगा. योजना के तहत दो महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर तैनात होंगे. पीड़ित के संबंध में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे. अनुभाग स्तर पर निर्भया मोबाइल पेट्रोलिंग के न होने से इसे शुरू किया गया है. महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ये नवाचार एसपी सिमाला प्रसाद ने शुरू किया है, जिसका आगाज आज से किया जाएगा. बता दें कि, एसपी ने हाल ही में बैतूल जिले की कमान संभाली है. जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने एक सप्ताह पूर्व आसपास योजना शुरू की थी. जिसमें वे लोग जो किसी अवसाद से ग्रस्त हैं. कंट्रोल रूम में दिए गए नम्बरों पर काल कर परामर्श ले सकते हैं.

गौरतलब है कि, देश-प्रदेश और जिले में लगातार बढ़ते अपराधों और घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस की जीरो ग्राउंड से लेकर थाना व सुदूर क्षेत्रीय, घटना स्थल, सामाजिक कार्य स्थल, कोर्ट कचहरी में पुलिस कर्मियों की रात दिन कर घन्टों की तैनाती की जाती, ऐसी स्तिथि में मानसिक तनाव होना लाजमी है. तनाव से बचने के लिये बुधवार बैतूल कंट्रोल रूम में मेन्टल हेल्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के प्रत्येक थानों से 2 पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर प्रशिक्षण में शामिल किया गया. कार्यशाला के दौरान 35 पुलिसकर्मियों को मनोचिकित्सक मयंक राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

बैतूल। महिला अपराधों से निपटने के लिए जिले में आज से महिला पेट्रोलिंग मोबाइल संगवारी शुरू की जाएगी. अनुभाग स्तर पर ये संगवारी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही महिला अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि, संगवारी योजना के तहत जिले के सभी अनुभाग स्तर पर इसका संचालन होगा. योजना के तहत दो महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर तैनात होंगे. पीड़ित के संबंध में जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे. अनुभाग स्तर पर निर्भया मोबाइल पेट्रोलिंग के न होने से इसे शुरू किया गया है. महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ये नवाचार एसपी सिमाला प्रसाद ने शुरू किया है, जिसका आगाज आज से किया जाएगा. बता दें कि, एसपी ने हाल ही में बैतूल जिले की कमान संभाली है. जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने एक सप्ताह पूर्व आसपास योजना शुरू की थी. जिसमें वे लोग जो किसी अवसाद से ग्रस्त हैं. कंट्रोल रूम में दिए गए नम्बरों पर काल कर परामर्श ले सकते हैं.

गौरतलब है कि, देश-प्रदेश और जिले में लगातार बढ़ते अपराधों और घटनाओं पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस की जीरो ग्राउंड से लेकर थाना व सुदूर क्षेत्रीय, घटना स्थल, सामाजिक कार्य स्थल, कोर्ट कचहरी में पुलिस कर्मियों की रात दिन कर घन्टों की तैनाती की जाती, ऐसी स्तिथि में मानसिक तनाव होना लाजमी है. तनाव से बचने के लिये बुधवार बैतूल कंट्रोल रूम में मेन्टल हेल्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के प्रत्येक थानों से 2 पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर प्रशिक्षण में शामिल किया गया. कार्यशाला के दौरान 35 पुलिसकर्मियों को मनोचिकित्सक मयंक राजपूत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.