बैतूल। बैतूल और परासिया हाईवे पर बने सारणी टोलप्लाजा पर एक कार सवार युवक की टोलकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी है. पिटाई करने वाले शख्स सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. जब युवकी की पिटाई की जा रही थी तभी वहां से निकल रहे सारणी थाने में पदस्थ्य चन्द्रप्रकाश पांडे ने मामले को शांत कराया.
मामले में किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया है कि टोल की पर्ची को लेकर पहले बहस हुई फिर मारपीट की नौबत आ गयी. घटना बीते दिन दोपहर तीन बजे की बतायी गयी है.
बैतूल से परासिया तक बने स्टेट हाइवे पर टोलप्लाजा का संचालन सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन कर रही है. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड भोपाल ने 124 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण का ठेका कम्पनी को दिया है. इसलिये फिलहाल इस टोलटेक्स का संचालन कंपनी खुद कर रही है.