बैतूल। एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. बैतूल से 20 किमी दूर गांव गोंडी बड़गी में आज मिट्टी खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. जबकि हादसे में घायल एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बैतूल कोतवाली इलाके के गांव गोंडी बड़गी में हुए इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि दोपहर कुछ पुरुष और महिलाएं घर की पुताई के लिए गांव के करीब मिट्टी खदान से मिट्टी लाने गए थे. यहां खुदाई करते हुए ये लोग अंदर गहराई की तरफ बढ़ते रहे, जिससे मिट्टी के टीले पर खोह जैसी छत बन गई. ज्यादा खुदाई करने से ये छत भरभराकर नीचे गिर गयी, जिससे खुदाई कर रहे चार लोग दब गए और तीन की मौत हो गई
मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं, फिलहाल जिनके शव मिले हैं उनमें दो महिलाएं कुलवंती बाई, फुसे मर्सकोले के अलावा पुरुष लिंगु धुर्वे के नाम शामिल हैं, जबकि घायल संतरी धुर्वे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
हादसे की खबर मिलते ही बैतूल एसडीएम, एसडीओपी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुच गए, जहां जेसीबी मशीनों के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि हादसे की खबर मिलने और रेस्क्यू दल के पहुंचने तक तीनों की मौत हो चुकी थी और उनके शव मिट्टी की खुदाई करके निकाले गए