ETV Bharat / state

कोविड-19 सेंटर में इस्तेमाल की जा रही म्यूजिक थेरेपी, पॉजिटिव मरीजों के लिए होगा फायदेमंद - कोविड सेंटर में म्यूजिक थेरेपी

बैतूल के हमलापुर के कोविड-19 सेंटर में मरीजों के इलाज के साथ ही म्यूजिक थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया की मरीजों के इलाज में म्यूजिक थेरेपी अहम भूमिका निभा रहा है.

Patients being treated with music therapy
म्यूजिक थेरेपी से हो रहा मरीजों का इलाज
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:33 AM IST

बैतूल। कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए दवा के साथ ही म्यूजिक थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक म्यूजिक थेरेपी मरीज मानसिक रुप से मजबूत रहेंगे. जिससे उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी. दरअसल बैतूल के हमलापुर का कोविड 19 सेंटर पहले से साफ सुथरी और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए चर्चा में था. अब यहां के मरीज गाने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कोविड-19 सेंटर में इस्तेमाल की जा रही म्यूजिक थेरेपी

बताया जा रहा है कि कोविड-19 सेंटर में चेतानंद गुप्ता 25 अगस्त को पॉजिटिव होने के बाद भर्ती हुए थे. जिन्हें गाने का एक दो दिन तो पता ही नही चला कि वे गायक हैं, लेकिन जब उन्होंने बिस्तर पर बैठे-बैठे गुनगुना शुरू किया तो उनकी गायकी ने कोविड सेंटर के स्टाफ से लेकर मरीजों तक को अचंभित कर दिया. जिसके बाद कोविड 19 सेंटर के प्रभारी ने उनके इस प्रतिभा का इस्तेमाल मरीजों के लिए करने की सोची.

कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि जब उन्हें मालूम चला की हमारे बीच इतना बढ़िया गाने वाला मरीज है तो तब उन्होनें म्यूजिक थेरेपी से मरीजों के इलाज के लिए सोचा और हर दिन मरीजों के लिए गाने गंवाने लगे. चेतानंद का गाना सुनकर पॉजिटिव मरीजों का मानसिक तनाव दूर होने के साथ उनमें सकारात्मक भावना पैदा हो रहा है.

बैतूल। कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए दवा के साथ ही म्यूजिक थेरेपी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक म्यूजिक थेरेपी मरीज मानसिक रुप से मजबूत रहेंगे. जिससे उन्हें कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी. दरअसल बैतूल के हमलापुर का कोविड 19 सेंटर पहले से साफ सुथरी और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए चर्चा में था. अब यहां के मरीज गाने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कोविड-19 सेंटर में इस्तेमाल की जा रही म्यूजिक थेरेपी

बताया जा रहा है कि कोविड-19 सेंटर में चेतानंद गुप्ता 25 अगस्त को पॉजिटिव होने के बाद भर्ती हुए थे. जिन्हें गाने का एक दो दिन तो पता ही नही चला कि वे गायक हैं, लेकिन जब उन्होंने बिस्तर पर बैठे-बैठे गुनगुना शुरू किया तो उनकी गायकी ने कोविड सेंटर के स्टाफ से लेकर मरीजों तक को अचंभित कर दिया. जिसके बाद कोविड 19 सेंटर के प्रभारी ने उनके इस प्रतिभा का इस्तेमाल मरीजों के लिए करने की सोची.

कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि जब उन्हें मालूम चला की हमारे बीच इतना बढ़िया गाने वाला मरीज है तो तब उन्होनें म्यूजिक थेरेपी से मरीजों के इलाज के लिए सोचा और हर दिन मरीजों के लिए गाने गंवाने लगे. चेतानंद का गाना सुनकर पॉजिटिव मरीजों का मानसिक तनाव दूर होने के साथ उनमें सकारात्मक भावना पैदा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.