बैतूल। सारणी पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक सोमवार को उद्यानिकी विभाग की वनश्री नर्सरी के पीछे एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में जब जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ. (Betul Murder And Suicide Case) पुलिस को अंदेशा था कि, दो दिन पहले जिस व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी मिली थी, उसी ने युवक की हत्या की थी. पूरा घटनाक्रम सिर्फ और सिर्फ इसलिए हुआ कि कहीं अवैध समलैंगिक संबंधों (Homosexual Relationships) का राज ना खुल जाए जिससे क्षेत्र में बदनामी हो.
अवैध संबंध की बात उजागर होने का डर: सुबह नर्सरी में हरिओम चौरे की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली. इससे कयास लगाया जा रहा था कि हरिओम के निक्की से अवैध संबंध थे. बदनामी के डर से हरिओम ने निक्की की गला घोटकर हत्या कर दी और फांसी लगा ली थी, क्योंकि जिस रस्सी से हरिओम ने फांसी लगाई थी उसी रस्सी का टुकड़ा मृतक निक्की के गले में मिला है.