ETV Bharat / state

Fake Robbery Story : फरियादी ही निकला आरोपी, बिजली बिल की पर्याप्त राशि नहीं जुटा पाया तो गढ़ी लूट की कहानी

author img

By

Published : May 28, 2022, 1:10 PM IST

बैतूल जिले के सारनी में दो दिन पहले हुई कथित लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लूट को किसी के द्वारा अंजाम नहीं दिया गया था, बल्कि खुद फरियादी ने ही लूट की यह कहानी गढ़ी थी. बिजली बिल की जमा होने वाली राशि में उसके द्वारा की जाने वाले गड़बड़ी को छिपाने उसने यह कारगुजारी की. पूछताछ के बाद उसकी पूरी करतूत उजागर हो गई है. पुलिस ने उसके पास से राशि भी बरामद कर ली है. उधर, भिंड के महंगाव में में भी लूट की फर्जी कहानी उजागर हुई है. (complainant turned out to be accused) (He not collect amount of electricity bill) (Create story of forged robbery) (Fake story of robbery exposed in Bhind)

complainant turned out to be accused
फरियादी ही निकला आरोपी

बैतूल। इंसान कभी -कभी मजबूरी में गलत रास्ता अपना लेता है. जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है. ऐसे ही सारनी में एक युवक ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी. सारनी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि 25 मई 2022 को फरियादी राजेश पिता रतनलाल खातरकर ने बिजली बिल का पेमेंट एसबीआई में जमा करने के लिये जाते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकदी 81,265 रुपये लूट लिए गए. युवक की रिपोर्ट पर धारा 392 भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा फरियादी से बारीकी से पूछताछ की गई. घटनास्थल का रिवीजन कराया गया. मौके पर रुपयों की फेंकी हुई थैली मिली. फरियादी व आरोपी राजेश खातरकर द्वारा अपनी शर्ट पर व निशान बताए गए, उसका अवलोकन किया गया. उक्त सभी भौतिक साक्ष्य को समक्ष रखकर फरियादी खातरकर से बारीकी से पूछताछ की गई.

फरियादी ही निकला आरोपी

कटी शर्ट से हुआ खुलासा : पुलिस को संदेह इस बात से हुआ कि उसका शर्ट तो कटर से कटी थी. लेकिन बनियान नहीं कटी थी. इसके बाद उससे गहन पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके बाद आरोपी से लूटी गई भी राशि बरामद हो गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको कंपनी में केवल 8000 रुपये मिलते हैं. जिसके एवज में उससे 12 घंटे काम लिया जाता है. घर का खर्चा 8000 में नहीं चल पाता है. इसलिए वह हर दिन जमा होने वाले बिजली के बिल मे से कुछ पैसे निकालकर किराना व अन्य आवश्यक घरेलू संसाधन ले लेता था.

आरोपी बोला- घर का खर्च पूरा नहीं हो पाता : शाम 7 बजे तक जो राशि एकत्रित होती थी, उसका हिसाब निकाल लेता था. उसमें से कुछ पैसे अपने खर्च के लिए निकाल लेता था. इसके बाद दूसरे दिन 11 बजे तक जो पैसा एकत्रित होता था, उसमें से पहले दिन के पैसे में जो कमी पड़ रही है, उसमें मिला देता था व बैंक में जमा कर देता था. 24 मई 2022 को कुल बिजली बिल 81265 जमा हुआ था परंतु दूसरे दिन 11 बजे तक फरियादी के पास केवल 61265 रूपये ही हो पाए थे. पूरे 20000 रुपये की कमी होने से आरोपी ने लूट की झूठी कहानी बनाई.

पुलिस ने पूछताछ के बाद किया खुलासा : इसके बाद वह अपनी शर्ट पर कटर से निशान बनाकर थाने रिपोर्ट करने आया. लूट का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे थाना प्रभारी सारनी, निरीक्षक एआर खान थाना प्रभारी चोपना, उपनिरीक्षक अलका राय, जीआर सल्लाम, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह, कमल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र प्रजापति, आरक्षक अजय, राहुल, शुभांशु, दुर्गेश ठाकुर की अहम भूमिका रही.

complainant turned out to be accused
फरियादी ही निकला आरोपी

Fraud in Indore : स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर 170 लोगों से 1.64 करोड़ की धोखाधड़ी, 7 आरोपियों की तलाश

भिंड के महंगाव में लूट की फर्जी कहानी उजागर : उधर, भिंड के महँगाव थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक के केयॉस्क संचालक ने फर्जी लूट की कहानी सुनाकर सवा 3 लाख रुपये से ज़्यादा की राशि के गबन का प्रयास किया गया. इसका खुलासा पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर कर दिया. डायल-100 पर सूचना मिली थी कि महँगाव के ग्राम गाता स्थित एसबीआई बैंक केयॉस्क पर 2 लाख 80 हज़ार की लूट हुई है. मामले की जानकारी तुरंत भिंड एसपी को दी गयी, जिन्होंने जांच और कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस दल गठित किया. जिसकी जिम्मेदारी महँगाव SDOP को सौंपी गई. शुरुआती जानकारी के आधार पर इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग लगा दी गई.

Fake story of robbery exposed in Bhind
भिंड के महंगाव में लूट की फर्जी कहानी उजागर

पुलिस ने टीम ने की पूछताछ : एसडीओपी राजेश राठौर महँगाव थाना से उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार और उनकी टीम को लेकर घटनास्थल गाता गांव स्थित केयॉस्क केंद्र पर पहुचे, जहां केयॉस्क संचालक राकेश कुशवाह, सब केयॉस्क संचालक विनोद कुशवाह और दीवान सिंह कुशवाह मिले. इन्होंने पूछताछ में बताया कि एसबीआई की गाता ब्रांच से गुरुवार को उन्होंने 3 लाख 30 हज़ार रुपये निकले थे जो केयॉस्क सेंटर पर रखे हुए थे शुक्रवार को सफेद रंग की लग्जरी कार से 4 बदमाश आये और सेंटर पर रखे 3 लाख 30 हज़ार रुपये लूट कर कार से मौ की ओर भाग गए.

डायल 100 और बैंक में लूट की अलग-अलग जानकारी : घटनास्थल के पास ही भारतीय स्टेट बैंक की गाता ब्रांच भी, जिसके मैनेजर भी केयॉस्क सेंटर पर ही मौजूद थे. पुलिस टीम ने उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11.40 बजे सेंटर संचालक राकेश का उनके पास कॉल आया था, जिसने केंद्र से 3.30 लाख रुपये कार से आये चार लोगों द्वारा लूट लेने की जानकारी दी थी. ऐसे में डायल- 100 पर मिली जानकारी और मौके पर ब्रांच मैनेजर को दी गयी. जानकारी में अंतर आने पर पुलिस को दाल में कुछ काला होने का शक गया.जब संचालक राकेश और सब संचालक विनोद और दीवान से अलग अलग पूछताछ की गई और बैंक मैनेजर के सामने केयॉस्क की तलाशी ली गयी तो सेंटर ओर रखे एक बैग से 3 लाख रुपये और टेबल की दर्ज से 30 हज़ार यानी लूट में बताई गई पूरी राशि बरामद हो गयी.

(complainant turned out to be accused) (He not collect amount of electricity bill) (Create story of forged robbery) (Fake story of robbery exposed in Bhind)

बैतूल। इंसान कभी -कभी मजबूरी में गलत रास्ता अपना लेता है. जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है. ऐसे ही सारनी में एक युवक ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी. सारनी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि 25 मई 2022 को फरियादी राजेश पिता रतनलाल खातरकर ने बिजली बिल का पेमेंट एसबीआई में जमा करने के लिये जाते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकदी 81,265 रुपये लूट लिए गए. युवक की रिपोर्ट पर धारा 392 भादंवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठित की गई. टीम द्वारा फरियादी से बारीकी से पूछताछ की गई. घटनास्थल का रिवीजन कराया गया. मौके पर रुपयों की फेंकी हुई थैली मिली. फरियादी व आरोपी राजेश खातरकर द्वारा अपनी शर्ट पर व निशान बताए गए, उसका अवलोकन किया गया. उक्त सभी भौतिक साक्ष्य को समक्ष रखकर फरियादी खातरकर से बारीकी से पूछताछ की गई.

फरियादी ही निकला आरोपी

कटी शर्ट से हुआ खुलासा : पुलिस को संदेह इस बात से हुआ कि उसका शर्ट तो कटर से कटी थी. लेकिन बनियान नहीं कटी थी. इसके बाद उससे गहन पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसके बाद आरोपी से लूटी गई भी राशि बरामद हो गई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको कंपनी में केवल 8000 रुपये मिलते हैं. जिसके एवज में उससे 12 घंटे काम लिया जाता है. घर का खर्चा 8000 में नहीं चल पाता है. इसलिए वह हर दिन जमा होने वाले बिजली के बिल मे से कुछ पैसे निकालकर किराना व अन्य आवश्यक घरेलू संसाधन ले लेता था.

आरोपी बोला- घर का खर्च पूरा नहीं हो पाता : शाम 7 बजे तक जो राशि एकत्रित होती थी, उसका हिसाब निकाल लेता था. उसमें से कुछ पैसे अपने खर्च के लिए निकाल लेता था. इसके बाद दूसरे दिन 11 बजे तक जो पैसा एकत्रित होता था, उसमें से पहले दिन के पैसे में जो कमी पड़ रही है, उसमें मिला देता था व बैंक में जमा कर देता था. 24 मई 2022 को कुल बिजली बिल 81265 जमा हुआ था परंतु दूसरे दिन 11 बजे तक फरियादी के पास केवल 61265 रूपये ही हो पाए थे. पूरे 20000 रुपये की कमी होने से आरोपी ने लूट की झूठी कहानी बनाई.

पुलिस ने पूछताछ के बाद किया खुलासा : इसके बाद वह अपनी शर्ट पर कटर से निशान बनाकर थाने रिपोर्ट करने आया. लूट का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे थाना प्रभारी सारनी, निरीक्षक एआर खान थाना प्रभारी चोपना, उपनिरीक्षक अलका राय, जीआर सल्लाम, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह, कमल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र प्रजापति, आरक्षक अजय, राहुल, शुभांशु, दुर्गेश ठाकुर की अहम भूमिका रही.

complainant turned out to be accused
फरियादी ही निकला आरोपी

Fraud in Indore : स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर 170 लोगों से 1.64 करोड़ की धोखाधड़ी, 7 आरोपियों की तलाश

भिंड के महंगाव में लूट की फर्जी कहानी उजागर : उधर, भिंड के महँगाव थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक के केयॉस्क संचालक ने फर्जी लूट की कहानी सुनाकर सवा 3 लाख रुपये से ज़्यादा की राशि के गबन का प्रयास किया गया. इसका खुलासा पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर कर दिया. डायल-100 पर सूचना मिली थी कि महँगाव के ग्राम गाता स्थित एसबीआई बैंक केयॉस्क पर 2 लाख 80 हज़ार की लूट हुई है. मामले की जानकारी तुरंत भिंड एसपी को दी गयी, जिन्होंने जांच और कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस दल गठित किया. जिसकी जिम्मेदारी महँगाव SDOP को सौंपी गई. शुरुआती जानकारी के आधार पर इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग लगा दी गई.

Fake story of robbery exposed in Bhind
भिंड के महंगाव में लूट की फर्जी कहानी उजागर

पुलिस ने टीम ने की पूछताछ : एसडीओपी राजेश राठौर महँगाव थाना से उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार और उनकी टीम को लेकर घटनास्थल गाता गांव स्थित केयॉस्क केंद्र पर पहुचे, जहां केयॉस्क संचालक राकेश कुशवाह, सब केयॉस्क संचालक विनोद कुशवाह और दीवान सिंह कुशवाह मिले. इन्होंने पूछताछ में बताया कि एसबीआई की गाता ब्रांच से गुरुवार को उन्होंने 3 लाख 30 हज़ार रुपये निकले थे जो केयॉस्क सेंटर पर रखे हुए थे शुक्रवार को सफेद रंग की लग्जरी कार से 4 बदमाश आये और सेंटर पर रखे 3 लाख 30 हज़ार रुपये लूट कर कार से मौ की ओर भाग गए.

डायल 100 और बैंक में लूट की अलग-अलग जानकारी : घटनास्थल के पास ही भारतीय स्टेट बैंक की गाता ब्रांच भी, जिसके मैनेजर भी केयॉस्क सेंटर पर ही मौजूद थे. पुलिस टीम ने उनसे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11.40 बजे सेंटर संचालक राकेश का उनके पास कॉल आया था, जिसने केंद्र से 3.30 लाख रुपये कार से आये चार लोगों द्वारा लूट लेने की जानकारी दी थी. ऐसे में डायल- 100 पर मिली जानकारी और मौके पर ब्रांच मैनेजर को दी गयी. जानकारी में अंतर आने पर पुलिस को दाल में कुछ काला होने का शक गया.जब संचालक राकेश और सब संचालक विनोद और दीवान से अलग अलग पूछताछ की गई और बैंक मैनेजर के सामने केयॉस्क की तलाशी ली गयी तो सेंटर ओर रखे एक बैग से 3 लाख रुपये और टेबल की दर्ज से 30 हज़ार यानी लूट में बताई गई पूरी राशि बरामद हो गयी.

(complainant turned out to be accused) (He not collect amount of electricity bill) (Create story of forged robbery) (Fake story of robbery exposed in Bhind)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.