Swapna Shastra About Dream: सपना हर कोई देखता है और हर किसी को अलग-अलग सपने आते हैं. कभी भी किसी भी तरह के सपने आ सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हर सपने का अपना एक अलग महत्व होता है. आने वाले समय के लिए संकेत भी होते हैं. ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि सपने में पक्षियों के दिखने का भी अलग-अलग महत्व होता है.
सपने में जब पक्षी नजर आएं
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''सपने में जब पक्षी नजर आते हैं तो अलग-अलग पक्षियों का अलग-अलग मतलब होता है. कुछ पक्षी ऐसे होते हैं, जब वह सपने में नजर आएं तो बहुत शुभ माना जाता है. यह पक्षी जीवन में बहुत कुछ अच्छा होने के संकेत देते हैं. कुछ ऐसे पक्षी भी होते हैं अगर वह सपने में नजर आ जाते हैं तो अशुभ माना जाता है और जीवन में कुछ गलत होने का अंदेशा होता है.''
इन पक्षियों का दिखना शुभ
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''सपने में अगर हंस, तोता, गरुड़ और छोटी-छोटी उड़ती हुई चिड़िया समूह में दिखाई दें तो बहुत अच्छा माना जाता है. इसके अलावा मोर और नीलकंठ का सपने में दिखाई देना बहुत शुभ माना जाता है. शुभ के साथ घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने के संकेत मिलते हैं. घर में कोई मेहमान आने के भी संकेत मिलते हैं. घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. घर में आधि व्याधि रोग नहीं होता है. आने वाले समय में सब कुछ अच्छा अच्छा होने के संकेत मिलते हैं.''
- कैलाश से आया यह फूल तरक्की का रुप, महादेव का प्रिय धतूरा खोलेगा रास्ता
- वर्कप्लेस पर मारनी है बाजी, टेंशन फ्री चाहते हैं सक्सेस तो कर लें छोटे से चेंजेस मिलेगा रिलीफ
इनका दिखना अशुभ
सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, ''सपने में अगर कौवा, उल्लू और चमगादड़ दिखे तो ये अशुभ होता है. यानी भारी से भारी कष्ट होने की संभावना, घटना और दुर्घटना होने की आशंका रहती है. काम में बाधा उत्पन्न होती है, धन की कमी होती है. घर में तरह-तरह के रोग और बधायें होती हैं. फालतू में अपव्यय होता है. बिन चाहे कहीं ना कहीं खर्च करना पड़ता है. जमीन जायदाद में हानि उठानी पड़ती है. घर में कलह होता है.''