बैतूल। बैतूल जिले में सीसी रोड निर्माण के लिए नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, NH-59A से हरदा रोड तक सीसी सड़क बनाई जानी है, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा था. नगर परिषद के दयानंद वार्ड में तालाब से लगाकर NH-59A से हरदा रोड तक सीसी रोड बनाया जाना है. इस वार्ड में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जो लंबे समय से विवादित था. इस विवादित अतिक्रमण को सीएमओ ने स्वयं मौजूद रहकर सरलता पूर्वक हटवाया. इस कार्रवाई में तहसीलदार लवीना घाघरे सहित पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला सहित नगर परिषद का अमला भी पूरे समय मौजूद रहा.
अतिक्रमण की कार्रवाई से पूर्व राजस्व अमले द्वारा दोनों तरफ से मार्ग का सीमांकन किया गया. इसके साथ ही चूने से लाइन डालकर अतिक्रमण को चिन्हित किया गया. नगर पंचायत के राजस्व अमले ने जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़कर हटाया.