बैतूल। जिले में 15 नवम्बर रविवार को जन नायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई. कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, विधायक आमला डाॅ.योगेश पण्डाग्रे और कलेक्टर राकेश सिंह ने जन नायक बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए. साथ ही सभी ने जन नायक बिरसा मुंडा द्वारा आजादी के लिए किए गए साहसिक संघर्ष को याद किया, और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
सांसद डीडी उइके ने जन नायक बिरसा मुंडा के वीरतापूर्ण व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 'आजादी की लड़ाई में जननायक बिरसा मुंडा का महत्वपूर्ण स्थान है. वह राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित नायक थे. उन्होंने राष्ट्र के उत्थान के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया. साथ ही अपने व्यक्तित्व के माध्यम से समाज को नई दिशा दी. वह हम सबके प्रेरणा स्त्रोत हैं'.