आमला। कुछ माह पहले शिवराज सरकार ने विकास यात्रा निकाली थी. इसमें प्रदेश में किए गए कथित विकास कार्यों और योजनाओं से लोगों के लाभान्वित होने का खूब ढिंढोरा पीटा गया था. इसी के तहत विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों का खूब बखान किया था. वहीं खूब घोषणाएं भी की थीं. यह बात अलग है कि विधायक द्वारा की गई घोषणाएं अधूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों की मांग अभी भी अधूरी : मामला विकासखंड की ग्राम पंचायत नांदपुर के ग्राम देवठान का है. यहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की थी. विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने आश्वासन भी दिया था कि सड़क का निर्माण जल्द करा दिया जाएगा, लेकिन इस बात को लगभग 5 माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. जिस वजह से वहां रह रहे ग्रामीणों को बारिश के समय दलदल से होकर गुजरना पड़ रहा है. उसी सड़क पर आंगनवाड़ी भवन होने से छोटे बच्चों को परिजन उसी दलदल भरी सड़क से लेकर गुजरने को मजबूर हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
स्कूली बच्चे कीचड़ से परेशान : ग्रामीण हरीश कवड़कर, विनोद सोलंकी, यादवराव कवड़कर, नंदकिशोर सोनपुरे ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया. स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. जिस वजह से वहा निवासरत लोगों को अत्यधिक परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीण मुन्नालाल सोलंकी ने बताया कि सड़क निर्माण नहीं होने के चलते आंगनवाड़ी और स्कूल आने जाने वाले बच्चों को बारिश के दिनों में कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है.