बड़वानी। सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर बाजार की दो दुकानों से घरेलू गैस के करीब 20 बड़े सिलेंडर और 10 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए.
दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर किए गए जब्त, सेंधवा SDM की कार्रवाई - action against illegal filling of gas cylinders
अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किेए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं.
अवैध गैस सिलेंडर जब्त
बड़वानी। सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर बाजार की दो दुकानों से घरेलू गैस के करीब 20 बड़े सिलेंडर और 10 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए.
Intro:रवि चौधरी-रिपोर्टर-बड़वानी
बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने तथा रिफिलिंग किये जाने सम्बन्धी शिकायत मिलने पर इसे गंभीरता से लेते हुए छापामार करवाई की गई। जिसमें सदर बाजार स्थित दो दुकानों पर से घरेलू गैस के करीब 20 सिलेंडर, तथा छोटे 10 सिलेंडर जब्त किए।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि शिकायत पर मौके पर जाकर जांच की गई जिस पर सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य करना पाया गया साथ ही इनकी दुकानों से पाइप व अन्य रिफिलिंग की सामग्री जब्त की गई। दोनो दुकान संचालको पर घरेलू गैस के दुरुपयोग की करवाई प्रस्तावित की जाएगी।
Body:घरेलू गैस के दुरुपयोग की लगातार शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के साथ पुलिस बल तथा नगरपालिका टीम के साथ सदर बाजार पहुंच कर आमने सामने स्थित दो दुकानों पर छापा मारा। जिसमे सदर बाजार स्थित गोपी गैस चूल्हा की दुकान पर एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 16 किलो क्षमता के 20 व 10 छोटे सिलेंडर 5 किलो वाले सिलेंडर जब्त किए। दोनो दुकानों से गैस सप्लाई व रिफिलिंग के लिए स्तेमाल करने वाले पाइप भी जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान सदर बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं शहर में अन्य स्थानों पर चला रहे एलपीजी के अवैध कारोबारी सतर्क हो गए। जब एसडीएम द्वारा बाली गैस चूल्हा पर कार्रवाई की जा रही थी उस दौरान एक महिला द्वारा विवाद किया गया। इसका कहना था कि टीम के आदमी उसकी रसोई में लगी सिलेंडर ले गए। जबकि एसडीएम ने कहा कि गोडाउन से निकाले गए सिलेंडर जब्त किए गए है।
बाइट01-घनश्याम धनगर-एसडीएम सेंधवा।
Conclusion:गोपी गैस चूल्हा के संचालक मुकेश मित्तल एवं बाली गैस चूल्हा के संचालक अंशु तायल पर अवैध गैस सिलेंडर के इस्तेमाल व दुकानों से पाइप व अन्य रिफिलिंग की सामग्री जब्त की गई जिसको लेकर एसडीएम द्वारा प्रकरण बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया हैं।
ईटीवी भारत मध्यप्रदेश।
बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने तथा रिफिलिंग किये जाने सम्बन्धी शिकायत मिलने पर इसे गंभीरता से लेते हुए छापामार करवाई की गई। जिसमें सदर बाजार स्थित दो दुकानों पर से घरेलू गैस के करीब 20 सिलेंडर, तथा छोटे 10 सिलेंडर जब्त किए।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि शिकायत पर मौके पर जाकर जांच की गई जिस पर सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य करना पाया गया साथ ही इनकी दुकानों से पाइप व अन्य रिफिलिंग की सामग्री जब्त की गई। दोनो दुकान संचालको पर घरेलू गैस के दुरुपयोग की करवाई प्रस्तावित की जाएगी।
Body:घरेलू गैस के दुरुपयोग की लगातार शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के साथ पुलिस बल तथा नगरपालिका टीम के साथ सदर बाजार पहुंच कर आमने सामने स्थित दो दुकानों पर छापा मारा। जिसमे सदर बाजार स्थित गोपी गैस चूल्हा की दुकान पर एसडीएम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 16 किलो क्षमता के 20 व 10 छोटे सिलेंडर 5 किलो वाले सिलेंडर जब्त किए। दोनो दुकानों से गैस सप्लाई व रिफिलिंग के लिए स्तेमाल करने वाले पाइप भी जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान सदर बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं शहर में अन्य स्थानों पर चला रहे एलपीजी के अवैध कारोबारी सतर्क हो गए। जब एसडीएम द्वारा बाली गैस चूल्हा पर कार्रवाई की जा रही थी उस दौरान एक महिला द्वारा विवाद किया गया। इसका कहना था कि टीम के आदमी उसकी रसोई में लगी सिलेंडर ले गए। जबकि एसडीएम ने कहा कि गोडाउन से निकाले गए सिलेंडर जब्त किए गए है।
बाइट01-घनश्याम धनगर-एसडीएम सेंधवा।
Conclusion:गोपी गैस चूल्हा के संचालक मुकेश मित्तल एवं बाली गैस चूल्हा के संचालक अंशु तायल पर अवैध गैस सिलेंडर के इस्तेमाल व दुकानों से पाइप व अन्य रिफिलिंग की सामग्री जब्त की गई जिसको लेकर एसडीएम द्वारा प्रकरण बनाकर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया हैं।
ईटीवी भारत मध्यप्रदेश।