बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त इमरान और अफजल रुपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते हुए गोलाई के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई. इसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बालाघाट में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज गोंदिया में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत
बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त इमरान और अफजल रुपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते हुए गोलाई के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई. इसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.
Intro: बाबा के दर्शन करने गए युवक की हादसे मौत एक गम्भीर घायल
वारासिवनी ( बालाघाट ) -- मजार पर बाबा के दर्शन करने अपने दोस्त के साथ रूपझर के उदघाटी गए अफजल की सड़क हादसे में मौत हो वही उसके मित्र का नाजुक हालत में गोंदिया के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं । घटना के सबंध में मृतक के परिचित ने बताया की वारासिवनी निवासी दोनो युवक में मटन बेचने का कार्य करते हैं कल 15 अगस्त की वजह से सभी मटन दुकानें बन्द थी अफजल ने अपने मित्र इमरान के साथ रूपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे जहाँ से वापसी के दौरान मजार से कुछ दूरी पर स्थित गोलाई में बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घनाग्रस्त हो गई । इस घटना में दोनो घायलों को बालाघाट जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ दोनो की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इमरान को परिजन गोंदिया अस्पताल लेकर गए वही अफजल को बेहतर इलाज के लिए नागपुर मेडिकल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई जिसके बाद वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया हैंBody:बयान विजय पाटिल एएसआईConclusion:
वारासिवनी ( बालाघाट ) -- मजार पर बाबा के दर्शन करने अपने दोस्त के साथ रूपझर के उदघाटी गए अफजल की सड़क हादसे में मौत हो वही उसके मित्र का नाजुक हालत में गोंदिया के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं । घटना के सबंध में मृतक के परिचित ने बताया की वारासिवनी निवासी दोनो युवक में मटन बेचने का कार्य करते हैं कल 15 अगस्त की वजह से सभी मटन दुकानें बन्द थी अफजल ने अपने मित्र इमरान के साथ रूपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे जहाँ से वापसी के दौरान मजार से कुछ दूरी पर स्थित गोलाई में बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घनाग्रस्त हो गई । इस घटना में दोनो घायलों को बालाघाट जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ दोनो की गम्भीर स्थिति को देखते हुए इमरान को परिजन गोंदिया अस्पताल लेकर गए वही अफजल को बेहतर इलाज के लिए नागपुर मेडिकल ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते मे मौत हो गई जिसके बाद वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया हैंBody:बयान विजय पाटिल एएसआईConclusion: