ETV Bharat / state

Balaghat MP News : शिक्षा विभाग के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

बालाघाट में रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. क्लर्क ने जैसी ही फरियादी से रुपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया. (Lokayukta caught clerk in Balaghat) (Clerk taking bribe of 20 thousand)

Lokayukta caught clerk in Balaghat
20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:00 PM IST

बालाघाट। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक से रिश्वत लेते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल चांगोटोला के सहायक ग्रेड-2 लक्ष्मी उईके को लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 27 जुलाई को बाबू लक्ष्मी उइके ने रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक लखनलाल लांजेवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत की रकम लेकर जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया. जहां रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार के पहुंचते ही उइके बाबू ने उसे गाड़ी के पिछली सीट के बैग में डालने की बात कही.

जैसे ही गाड़ी में रुपए रखे, लोकायुक्त ने दबोच लिया : इसके बाद जैसे ही रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार ने गाड़ी की पिछली सीट के बैग में 500-500 सौ के चालीस नोट रखे, लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर रुपयों की बरामदगी के साथ ही रिश्वतखोर बाबु लक्ष्मी उइके को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पीड़ित लखनलाल लांजेवार की मानें तो 31 मई 2022 को वह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से सेवानिवृत्त हो गये थे. उनके सारे हिसाब-किताब की राशि के लिए स्कूल के बाबू लक्ष्मी उइके ने 20 हजार रुपये की मांग की. डीईओ कार्यालय में लेखापाल नितिन कोमटवार और सहायक ग्रेड-1 विजय रंगारी ने ऑडिट के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग रखी.

Ujjain Lokayukta Action: मार्कशीट देने के बदले रिश्वत ले रहा था टीचर, तभी आ गई लोकायुक्त की टीम

रिश्वत की डिमांड से परेशान होकर की शिकायत : फरियादी ने बताया कि इनकी डिमांड से तंग आकर उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी. लोकायुक्त पुलिस डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि चांगोटोला स्कूल में पदस्थ बाबु लक्ष्मी उइके ने रिटायर्ड यूडीटी से पेंशन प्रकरण और पीपीओ के नाम से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुष्टि की गई और रिश्वत की रकम लेते हुए बाबू लक्ष्मी उइके को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. (Lokayukta caught clerk in Balaghat) (Clerk taking bribe of 20 thousand)

बालाघाट। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक से रिश्वत लेते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल चांगोटोला के सहायक ग्रेड-2 लक्ष्मी उईके को लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. 27 जुलाई को बाबू लक्ष्मी उइके ने रिटायर्ड उच्च श्रेणी शिक्षक लखनलाल लांजेवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत की रकम लेकर जिला शिक्षा कार्यालय बुलाया. जहां रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार के पहुंचते ही उइके बाबू ने उसे गाड़ी के पिछली सीट के बैग में डालने की बात कही.

जैसे ही गाड़ी में रुपए रखे, लोकायुक्त ने दबोच लिया : इसके बाद जैसे ही रिटायर्ड शिक्षक लखनलाल लांजेवार ने गाड़ी की पिछली सीट के बैग में 500-500 सौ के चालीस नोट रखे, लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर रुपयों की बरामदगी के साथ ही रिश्वतखोर बाबु लक्ष्मी उइके को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पीड़ित लखनलाल लांजेवार की मानें तो 31 मई 2022 को वह शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से सेवानिवृत्त हो गये थे. उनके सारे हिसाब-किताब की राशि के लिए स्कूल के बाबू लक्ष्मी उइके ने 20 हजार रुपये की मांग की. डीईओ कार्यालय में लेखापाल नितिन कोमटवार और सहायक ग्रेड-1 विजय रंगारी ने ऑडिट के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग रखी.

Ujjain Lokayukta Action: मार्कशीट देने के बदले रिश्वत ले रहा था टीचर, तभी आ गई लोकायुक्त की टीम

रिश्वत की डिमांड से परेशान होकर की शिकायत : फरियादी ने बताया कि इनकी डिमांड से तंग आकर उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी. लोकायुक्त पुलिस डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि चांगोटोला स्कूल में पदस्थ बाबु लक्ष्मी उइके ने रिटायर्ड यूडीटी से पेंशन प्रकरण और पीपीओ के नाम से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुष्टि की गई और रिश्वत की रकम लेते हुए बाबू लक्ष्मी उइके को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. (Lokayukta caught clerk in Balaghat) (Clerk taking bribe of 20 thousand)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.