बालाघाट। एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश परेशान है. इस संक्रमण को रोकने स्वास्थ विभाग, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ इस महामारी से लड़ने के लिए मदद की अनोखी पहल भी होने लगी हैं, इसी कड़ी में बालाघाट जिले के वारासिवनी के एक बच्चे दिव्य सुराना ने अपने गुल्लक के 21 सौ रुपये कोरोना रिलीफ फंड में दान कर मिसाल पेश की है.
दिव्य ने ये राशि आज पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जयसवाल को उनके निवास पहुंचकर कोरोना रिलीफ फंड के लिए सौंपा ताकि इस राशि से जरूरतमंदों की सहायता की जा सके. दिव्य सुराना ने कहा कि उन्होंने ये रुपये घर से मिलने वाले पैसे से बचाकर पिछले 2 साल में जमा किए थे. आज जब देश पर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी महामारी की तरह फैली और इससे निपटने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं तो उनके मन मे भी आया कि वे भी इस लड़ाई में अपना योगदान दें.
बता दें कि कोरोना के फैलने से मजदूर तबके को एक वक्त के भोजन के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं. इस विषम परिस्थितियों से निपटने से लिये जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी भी आगे आ रहे है. तो वहीं पूर्व खनिज मंत्री प्रदीप ने क्षेत्र के छोटे तबके के लोगों को इस लॉकडाउन के दौरान दैनिक जरूरतों को पूरी करने के लिए कोरोना रिलीफ फंड की स्थापना की है.