बालाघाट। मुरैना शराब कांड के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब के विरुद्ध प्रशासन लगातार मुहिम चला रहा है. बालाघाट जिले में भी कलेक्टर के निर्देशन में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत वारासिवनी अनुविभाग में भी पिछले 15 दिनों से अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाकर पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही सैकड़ों टन महुआ लहान नष्ट किया.
10 क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट
शुक्रवार की सुबह 5 बजे कतंगी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा के नेतृत्व पुलिस ने कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर बिसापुर गांव के जंगल मे छापामारी कर कच्ची शराब बनाने के उपकरणों सहित 10 क्विंटल महुआ लहान जब्त की गई. पुलिस ने जब्त की सामग्री को नष्ट कर दिया है. कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस अमला तलाश कर रहा है. कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा के साथ आरक्षक परसु कर्वेति, अनुराग गिरी, रुद्रनारायण, पुनीत बघेल, शिवप्रसाद और सादिक मंसूरी मौजूद थे.
उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिसापुर के जंगल मे कुछ लोग अवैध रूप से महुए से शराब निकाल रहे हैं. सूचना पर सुबह 5 बजे हमराह स्टाफ के साथ छापेमारी कर 10 क्विंटल महुआ लहान और शराब बनाने के उपकरण को जब्त किया गया. कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. आरोपियों की तलाश की जा रही है.