बालाघाट। लांजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 16 जून को एग्रो कंपनी के सेल्समैन हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी मामा-भांजे के साथ महज गाली-गलौच पर हंगामा शुरू हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने सेल्समैन को बियर की बोतल सिर पर मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने सेल्समैन हत्या मामले में दोनों आरोपी मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्मः जानकारी के अनुसार लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम टेमनी के जंगल में 17 जून को एग्रो कंपनी में काम करने वाले सेल्समैन रामप्रसाद का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस ने चोट के निशानों को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में गजानंद और लोकेश नामक युवक पर संदेह जाहिर किया था जोकि रिश्ते में मामा-भांजा हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों संदेही मामा-भांजे से पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और इस पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया.
आरोपियों ने सेल्समैन के सिर पर मारी थी बीयर की बोतलः इस मामले पर एसडीओपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि 16 जून को आरोपी मामा-भांजे से मृतक सेल्समैन रामप्रसाद की रोड पर मुलाकात हुई थी. इसी बीच बातचीत में मृतक ने एग्रो कंपनी में काम करने की बात आरोपियों को बताई, जिसके बाद मामा-भांजे ने ट्रैक्टर खरीदने की इच्छा जाहिर की, फिर सभी शराब पीने की इच्छा जाहिर करते हुए टेमनी हनुमान मंदिर के पास बैठकर शराब पीने लगे और शराब पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि युवक रामप्रसाद ने गाली-गलौज कर दिया. इसके बाद तैश में आकर आरोपी मामा-भांजे ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल से वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें :- |
एसडीओपी ने बताया कि इस कृत्य को छुपाने के लिए दोनों ही आरोपियों ने उसके चेहरे पर बेरहमी से बार-बार बॉटल मारकर चेहरा खराब कर दिया, ताकि कोई पहचान न सके. हत्या के बाद आरोपी मृतक के पास रखे 10 हजार रुपये और सामान लेकर फरार हो गए थे. बरहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.