बालाघाट। एमपी में कोरोना के मरीज तेजी से सामने आ रह हैं. बालाघाट में 5 नए कोरोना मरीज मिले हैं. देर रात जबलपुर आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मरीज लांजी और किरनापुर तहसील के हैं. चार मरीज लांजी से हैं, जबकि एक मरीज किरनापुर का रहने वाला है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. इन्हें अब आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनााए गई कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि लांजी तहसील के चार कोरोना मरीज पॉजिटिव आए हैं, जबकि एक मरीज कुम्हारीकला का 22 वर्षीय युवक है, जो 3 अगस्त को रायपुर से अपने गांव लौटा था. कटंगी के तीन मरीज एक ही परिवार के हैं, जो नागपुर से वापस लौटे थे.
वहीं एक मरीज किरनापुर तहसील के मटकाटोला गांव का है, जो तीन अगस्त को बाइक से नागपुर से आया है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 156 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 130 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 26 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.