अशोकनगर। जिले के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एक सूने पड़े घर से चोरों ने पांच लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ एक शादी में शामिल होने गए थे.
जिले में चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस इनके आगे बेबस है. हाल ही में इसागढ़ जनपद उपाध्यक्ष के घर में 40 लाख की हुई चोरी का ही सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है.वहीं पांच लाख की चोरी का एक और मामला सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
⦁ पांच लाख की चोरी शासकीय शिक्षक के यहां पर हुई है.
⦁ सुने पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
⦁ पड़ोस में रहने वाले कृपाल सिंह यादव रात में अस्पताल जा रहे थे, तभी उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
⦁ पुलिस को देख चोर बाइक और एक सिलाई मशीन मौके पर छोड़ गये.
⦁ शादी समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ गया हुआ था परिवार.
कोतवाली टीआई का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक चोर वहां से चोर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.