ETV Bharat / state

अशोकनगर: सूने पड़े घर से चोरों ने उड़ाया पांच लाख रुपए का सामना, शादी में शामिल होने गया था परिवार - crime news

अशोकनगर जिले के चोरों ने एक सूने पड़े घर पर धावा बोल दिया और मौके का फायदा उठाकर पांच लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया.जिस वक्त चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय परिवार शादी में गया हुआ था.

सूने पड़े घर पर चोरों ने बोला धावा
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:26 PM IST

अशोकनगर। जिले के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एक सूने पड़े घर से चोरों ने पांच लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ एक शादी में शामिल होने गए थे.

जिले में चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस इनके आगे बेबस है. हाल ही में इसागढ़ जनपद उपाध्यक्ष के घर में 40 लाख की हुई चोरी का ही सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है.वहीं पांच लाख की चोरी का एक और मामला सामने आया है.

सूने पड़े घर पर चोरों ने बोला धावा

क्या है पूरा मामला
⦁ पांच लाख की चोरी शासकीय शिक्षक के यहां पर हुई है.
⦁ सुने पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
⦁ पड़ोस में रहने वाले कृपाल सिंह यादव रात में अस्पताल जा रहे थे, तभी उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
⦁ पुलिस को देख चोर बाइक और एक सिलाई मशीन मौके पर छोड़ गये.
⦁ शादी समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ गया हुआ था परिवार.

कोतवाली टीआई का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक चोर वहां से चोर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.

अशोकनगर। जिले के आनंद विहार कॉलोनी में स्थित एक सूने पड़े घर से चोरों ने पांच लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया, जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ एक शादी में शामिल होने गए थे.

जिले में चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस इनके आगे बेबस है. हाल ही में इसागढ़ जनपद उपाध्यक्ष के घर में 40 लाख की हुई चोरी का ही सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है.वहीं पांच लाख की चोरी का एक और मामला सामने आया है.

सूने पड़े घर पर चोरों ने बोला धावा

क्या है पूरा मामला
⦁ पांच लाख की चोरी शासकीय शिक्षक के यहां पर हुई है.
⦁ सुने पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
⦁ पड़ोस में रहने वाले कृपाल सिंह यादव रात में अस्पताल जा रहे थे, तभी उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
⦁ पुलिस को देख चोर बाइक और एक सिलाई मशीन मौके पर छोड़ गये.
⦁ शादी समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ गया हुआ था परिवार.

कोतवाली टीआई का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक चोर वहां से चोर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.

Intro:अशोकनगर। ईसागढ़ जनपद उपाध्यक्ष के घर कुछ समय पहले 40 लाख की चोरी की घटना का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई. और ऐसे में जिला मुख्यालय पर पांच लाख की चोरी का मामला फिर से प्रकाश में आया है. जिसने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. सूने मकान में चार गेट की कुंदी काट कर चोर घर में दाखिल हुए.और बड़े इत्मीनान से बाइक, टीवी, सोने चांदी के आभूषण सहित 20 किलो गेहूं को चुरा ले गए. रात 3:00 बजे पड़ोसी ने मामले की जानकारी थाने पहुंच कर दी. लेकिन पुलिस के दो जवान जब मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर एक बाइक और कपड़े सिलने की मशीन छोड़कर चोर भाग निकले.


Body:दरअसल मामला आनंद विहार कॉलोनी का है,जहां ब्रिज बिहारी भगत और उनकी पत्नी रूफीना इक्का शासकीय शिक्षक हैं. जो 9 जून को छत्तीसगढ़ के जसपुर में अपने भतीजे की शादी में गए हुए थे. मकान की देखरेख के लिए मोहन सिंह को अपने घर में छोड़कर गए थे. मोहन सिंह के गांव में भतीजी की शादी थी. जिसके कारण वह शादी में चला गया. इस बीच सुना घर और बाहर लगे ताले का फायदा उठाते हुए चोरों ने गेट की कुंडी काट दी,और अंदर दाखिल हो गए.
पड़ोसी कृपाल सिंह यादव रात 3:00 बजे अपने पिता लाल साहब को अस्पताल में देखने जा रहा था. तभी शिक्षक के घर के रास्ते से उन्हें चोरों की हरकत का अंदेशा लगा. जिसके बाद बे सीधे कोतवाली पहुंचे. और पूरी जानकारी थाना प्रभारी पीपी मुदगिल को दी.इसके तत्काल बाद टीआई द्वारा मौके पर पुलिस भेजी गई. पुलिस को देख कर चोर वहां से भाग निकले.इस दौरान उन्होंने एक बाइक और सिलाई मशीन मौके पर ही छोड़ दी.
यह सामान हुआ चोरी- परिवार जन के मुताबिक एक बाइक, एलइडी टीवी, ₹20000 नगद, 4 तोला सोने का हार, सोने की दो सेट वाली चूड़ी, एक तोला सोने की चेन, एक तोला अंगूठी सोने की, 3 तोला सोने का मंगलसूत्र ,2 जोड़ी सोने की बाली, चांदी की 1 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी विछुड़ी, दो दर्जन स्टील के बर्तन, 20 किलो गेहूं, 7000 का मोबाइल एवं कपड़े.


Conclusion:इस पूरे मामले में कोतवाली टीआई का कहना है, कि जैसे ही पड़ोसी द्वारा थाने पहुंचकर सूचना दी गई.तो हमने तत्काल मौके पर पुलिस भिजवाई. जिसके बाद पुलिस की जानकारी लगते ही चोर मौके से भाग निकले. उनके द्वारा एक स्कूटी एवं सिलाई मशीन घर से थोड़ी ही दूर पर छोड़ दी गई.हालांकि रात को ही मकान मालिक से फोन पर संपर्क किया गया. और सामान की जानकारी ली गई तो उनके द्वारा कोई विशेष सामान घर पर नहीं रहे होने की बात की गई. लेकिन मामले की जांच की जा रही है. क्या क्या सामान चोरी हुआ है पता लगाया जा रहा है. और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा. बाइट-पीपी मुदगिल, कोतवाली टीआई
बाइट-बृज बिहारी भगत,मकान मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.